Seating Arrangement Reasoning Questions in Hindi

प्रश्न 221. पांच मित्र A, B, C, D, E एक बेंच पर बैठे हैं, A, B पास बैठा है, C. D के पास बैठा है, D, E के साथ नहीं बैठा है, E बेंच के बाएं सिरे पर बैठा है, C दाएं से दूसरे स्थान पर है, A, B की दाहिनी तरफ व E के भी दाहिनी तरफ है, A व C साथ में बैठे है, A कहां बैठा है?

  • B और D के बीच
  • D और C के बीच
  • E और D के बीच
  • B और C के बीच

उत्तर: B और C के बीच

प्रश्न 222. सोहन हरि के ठीक बायें बैठा है। लेकिन राहुल के बाद नहीं बैठा है। शिव राहुल के दाईं ओर बैठा है। अगर चारों मित्र एक वृत्त में बैठे है, तो हरि के ठीक दाएं कौन बैठा है।

  • शिव
  • सोहन
  • राहुल
  • हरि

उत्तर: राहुल

प्रश्न 223. छः व्यक्ति P,Q,R,S,T व U एक वृत्ताकार घेरे में परस्पर सम्मुख बैठे हैं। P,Q के सामने बैठा है। Q,T के दाहिनी ओर तथा R के बाईं ओर बैठा है। P,U के बाईं ओर तथा S के दाईं ओर बैठा है। R के विपरीत कौन बैठा है?

  • U
  • T
  • R
  • निर्धारित नहीं किया जा सकता।

उत्तर: U

प्रश्न 224. सात बच्चे A,B,C,D,E,F और G एक पंक्ति में खड़े हैं। G, D के दाएं और B के बाएं है। A,C के दाएं है। A और D के बीच में एक बच्चा है। E और B के बीच में दो बच्चे हैं। D और F के भी बीच में दो बच्चे हैं। ठीक बीच में कौन है?

  • A
  • D
  • C
  • G

उत्तर: D

प्रश्न 225. पाँच लड़कियां एक बेंच पर फोटोग्राफी के लिये बैठी हैं। सीमा, रानी के बायीं तरफ एवं बिंदु के दायीं तरफ है। मैरी, रानी के बायीं तरफ है। रीता, रानी और मैरी के बीच में है, तो रीता के एकदम दायीं तरफ कौन बैठा है?

  • बिंदु
  • रानी
  • मैरी
  • सीमा

उत्तर: रानी

प्रश्न 226. पांच व्यक्ति एक पंक्ति में खड़े हैं। दोनों किनारों पर खड़े व्यक्तियों में, एक बैंक प्रबंधक तथा दूसरा एक इंजीनियर है। एक चार्टर्ड एकाउंटेंट एक चिकित्सक की बाईं ओर खड़ा है। बैंक मैनेजर की स्थिति वकील के दांई ओर है। चार्टर्ड एकाउंटेंट, चिकित्सक तथा इंजीनियर के बीच में है। दाएं से चिकित्सक की स्थिति है-

  • दूसरी
  • तीसरी
  • चौथी
  • इनमें से कोई नही

उत्तर: तीसरी

प्रश्न 227. छः व्यक्ति A, B, C, D, E और F दो पंक्तियों में बैठे है, प्रत्येक पंक्ति में तीन व्यक्ति हैं। E किसी भी पंक्ति के छोर पर नहीं है। D,F के बाईं ओर से दूसरा है। C जो E का पड़ोसी है। D, के विकर्णीय बैठा है। B, F का पड़ोसी है। कौन से दो व्यक्ति एक दूसरे के सम्मुख विकणीर्य बैठे है?

  • A एवं F
  • F एवं C
  • D एवं A
  • A एवं C

उत्तर: A एवं F

प्रश्न 228. चार मित्र एक पंक्ति में बैठे है, राजू, पंकज के दाहिने तरफ एवं वीरेंद्र, राजू के दाहिने तरफ है, संजय, वीरेंद्र और राजू के बाईं तरफ है, लेकिन वह पंक्ति के किनारे पर नहीं है, पंक्ति के दाहिने सिरे पर बैठा व्यक्ति है-

  • राजू
  • वीरेंद्र
  • संजय
  • पंकज

उत्तर: वीरेंद्र

प्रश्न 229. P,Q,R,S और T किसी पंक्ति में बैठे हैं। P और T के बीच में Q है। यह जानने के लिए कि कौन मध्य में है, निम्नलिखित सूचनाओं (I तथा II) में कौन सी पर्याप्त हैं?

I. Q के बायें तरफ तथा S के दाहिने तरफ P है।

II. R दहिने छोर पर है।

  • केवल I
  • केवल II
  • या तो I या II
  • दोनों I एवं II

उत्तर: दोनों I एवं II

प्रश्न 230. लड़कियों की एक पंक्ति मे सीता और गीता क्रमशः दाएँ सिरे से 8वें तथा बाएँ सिरे से 13वें स्थान पर है। यदि सीता और गीता अपनी जगह परस्पर बदल देती है, तो गीता बाएँ सिरे से 21वीं हो जाती है तब दाहिने सिरे से सीता कौन से स्थान पर आ जाएगी।

  • 17वें
  • 16वें
  • 15वें
  • 18वें

उत्तर: 16वें