Seating Arrangement Reasoning Questions in Hindi

प्रश्न 131. छः मित्र पश्चिम की ओर अभिमुख होकर एक • पंक्ति में बैठे हैं। गौरव, मीनल के बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। वासु और मीनल के बीच में वरुण बैठा है। पूर्वी, वरुण के वाई ओर तीसरे स्थान पर बैठी है। ललित, मीनल के ठीक दाईं ओर पड़ोस में बैठा है। गौरव किसी एक कोने पर बैठा है। पूर्वी के ठीक बाईं ओर कौन बैठा है?

  • वासु
  • मीनल
  • गौरव
  • ललित

उत्तर: मीनल

प्रश्न 132. एक परिसर में, M, N, O, P, Q, R और • S नामक सात घर एक पंक्ति में बने हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि वे इसी क्रम में हों। P किसी भी छोर पर नहीं है। R, P के ठीक दाएं पड़ोस में है। S, बायें से तीसरा है। ० एकदम बाएं छोर पर है। M दाईं ओर से दूसरा है। O. N के पड़ोस में नहीं है। P कहां स्थित है?

  • बाईं ओर से दूसरा
  • S के पड़ोस में
  • बाएँ से तीसरा
  • दाएँ छोर पर

उत्तर: S के पड़ोस में

प्रश्न 133. A, B, C, D, E, F, G और H एक वर्गाकार मेज के चारों ओर केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं। उनमें से चार मेज के प्रत्येक कोनें पर बैठे हैं जबकि अन्य चार प्रत्येक भुजा के ठीक मध्य में बैठे हैं।E जो एक भुजा के मध्य में बैठा है, G के बायीं ओर चौथे स्थान पर बैठा है। G और F के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। B, E का निकटतम पड़ोसी है। B और A के बीच केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। A, D का पड़ोसी नहीं है। H, C के ठीक बायीं और बैठा है। C, E के दायीं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। D के दायीं ओर तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?

  • Η
  • C
  • G
  • B

उत्तर: Η

प्रश्न 134. सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F एवं G एक सीधी पंक्ति में उत्तर दिशा के ओर मुख करके बैठे हैं। केवल दो व्यक्ति E के दाएँ तरफ बैठे हैं। D और C के बीच में केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। G के बाएँ तरफ कोई नहीं बैठा है। A के पड़ोस में केवल D बैठा है। B. G के दाएँ तीसरे स्थान पर बैठा है। निम्न में से कौन G के दाएँ तीसरे स्थान पर बैठा है ?

  • D
  • B
  • E
  • C

उत्तर: B

प्रश्न 135. सात लड़के J, K, L, M, N, P और Q एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं (परंतु जरूरी नहीं कि वे इसी क्रम में बैठे हों)। P, Q के दायीं ओर दूसरे स्थान पर है। M, J और Q दोनों का निकटतम पड़ोसी है। L, Q का निकटतम पड़ोसी नहीं है। N,P के दायीं ओर दूसरे स्थान पर है। L के ठीक बायीं ओर कौन है?

  • M
  • P
  • J
  • N

उत्तर: P

प्रश्न 136. G, H, I, J और K एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। G. H के ठीक दाईं ओर बैठा है। J. K और H के बीच में बैठा है। K के ठीक बाईं ओर कौन बैठा है?

  • Η
  • G
  • J
  • I

उत्तर: I

प्रश्न 137. D, N, Ú, L और Oएक सीधी रेखा में उत्तर की ओर मुख करके खड़े हैं। N, D के ठीक दाईं ओर खड़ा है, जो एक छोर पर खड़ा है। O, L के ठीक बाईं ओर खड़ा है, जो छोर पर नहीं खड़ा है। O के ठीक बाईं ओर कौन खड़ा है?

  • D
  • U
  • N
  • L

उत्तर: N

प्रश्न 138. छ: मित्र X, Y, J, M, N और O एक कतार में उत्तर की ओर मुख करके खड़े हैं। Y. O के ठीक पीछे है। J, कतार में सबसे पीछे खड़ा है। M, N, और X के ठीक बीच में खड़ा है। Y, X के बाद नहीं खड़ा है। कतार में आगे से चौथे स्थान पर कौन खड़ा है?

  • Y
  • N
  • X
  • M

उत्तर: M

प्रश्न 139. सात व्यक्ति I, Y, O, U, R, P और T एक सीधी पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं। P दाएँ छोर पर बैठा है। R के दाएँ केवल छः व्यक्ति बैठे हैं। Y. P के बाएँ से चौथे स्थान पर बैठा है। T, R का निकटतम पड़ोसी है। I, R के दाएँ से चौथे स्थान पर बैठा है। U और T, Y के निकटतम पड़ोसी हैं। O, P का निकटतम पड़ोसी है। पंक्ति के केंद्र में कौन बैठा है?

  • T
  • I
  • U
  • Y

उत्तर: T

प्रश्न 140. A. B, C, D, E, F, G और H एक वर्गाकार मेज के चारों ओर बैठे हैं तथा उनके मुख केन्द्र की ओर नहीं हैं। उनमें से कुछ कोनों पर बैठे हैं जबकि कुछ भुजाओं के ठीक केंद्र में बैठे हैं। A, F के ठीक दाएं और E के ठीक बाएं बैठा है। C, E के ठीक दाएं बैठा है। G, E के दाएँ से दो स्थान पर बैठा है। B. G के ठीक दाएँ बैठा है। H, B के ठीक दाएं और D के ठीक बाएँ बैठा है। D, F के बाई ओर बैठा है। A और D के बीच में कौन बैठा है?

  • F
  • Η
  • G
  • E

उत्तर: F