Seating Arrangement Reasoning Questions in Hindi

Reasoning विषय का Seating Arrangement एक बहुत ही बड़ा महत्वपूर्ण हिस्सा है. आज के समय के इस विषय से भी बहुत से प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते है. यदि कोई भी इस विषय को एक बार समझ ले तो इसको बहुत आराम से हल कर सकता है और अपने परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है.

इस पोस्ट में आपको Ranking test और Seating Arrangement पर आधारित 250 से अधिक questions answers मिल जायेंगे। यदि आप इन सभी प्रश्नो को आराम से हल कर लेते है तो संभवतः आप अपने exam में पूछे गए सभी प्रश्नो को आराम से हल कर सकते है.

Note: यदि आपको इस post में या किसी और post में यदि कोई प्रश्न – उत्तर गलत लिखा हुआ है या button पर click करने पर उत्तर नहीं दिख रहा है तो हमे उसी post पर प्रश्न संख्या (Question Number) के साथ comment करके बताएं।

Topics:

Reasoning Topics:

Reasoning Topics:

प्रश्न 1. छः व्यक्ति U, V, W, X, Y और Z वृत्त बनाके केंद्र से विपरीत दिशा की ओर मुख करके बैठे हैं। U, Y के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। W, U के बाईं ओर ठीक बगल में बैठा है। W, V के बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। Z, U के बगल में नहीं बैठा है। W और Y के बीच में कौन बैठा है?

  • Z
  • X
  • U
  • V

उत्तर: V

प्रश्न 2. सात मित्र एक वृत्ताकार मेज के परितः मेज के केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। T. K और U के ठीक बगल में बैठा है। S, K के दाईं ओर ठीक बगल में बैठा है। W. U और M के ठीक बगल में है। K के बाईं ओर तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?

  • W
  • M
  • U
  • T

उत्तर: T

प्रश्न 3. छः लड़कियाँ D, K, M, P, R और S -एक वृत्ताकार मेज के परितः मेज के केंद्र की ओर मुख करके बैठी हैं। S, R के बाई ओर तीसरे स्थान पर बैठी है। P. R के दाईं ओर ठीक बगल में, और D के बाईं ओर ठीक बगल में बैठी है। M. R के बाईं ओर ठीक बगल में बैठी है। K, S के दाईं ओर ठीक बगल में, और M के बाईं ओर ठीक बगल में बैठी है। D के बाईं ओर तीसरे स्थान पर कौन बैठी है?

  • M
  • P
  • R
  • S

उत्तर: P

प्रश्न 4. सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G एक सीधी पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं। A, D के बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। D अंतिम दाएँ सिरे पर बैठा है। A और F के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। B, F के ठीक बगल में है। C और D के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है। G, A के ठीक बगल में नहीं है। F और C के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?

  • 2
  • 3
  • 5
  • 4

उत्तर: 3

प्रश्न 5. छ: ट्रक K. M. O, Q. S तथा U केन्द्र की ओर मुख करके एक वृत्ताकार पथ के ईद-गिर्द खड़े किए गये हैं (जरुरी नहीं कि वे इसी क्रम में हो)। Q U के बायीं ओर दूसरा है। S, M के तुरंत बायीं ओर है। K. O के दायीं ओर दूसरा है। 0.9 के तुरंत दायीं ओर है। के बायीं ओर दूसरे स्थान पर कौन-सा ट्रक खड़ा किया गया है?

  • O
  • S
  • K
  • U

उत्तर: K

प्रश्न 6. छः अध्यापक A, D, G, J, M तथा P केन्द्र की ओर मुख करके एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द बैठे हुए हैं (जरुरी नहीं कि वे इसी क्रम में हो)। M. G के बायीं ओर तीसरा है। D. J के तुरंत बायीं ओर है। A M के तुरंत बायीं ओर है। यदि हम P से घड़ी की सूई की दिशा में गणना करते हैं, तो P तथा J के मध्य कितने अध्यापक बैठे हुए हैं?

  • 4
  • 1
  • 2
  • 3

उत्तर: 1

प्रश्न 7. छह दुकानदार K, P, R, X, A तथा C एक वृत्ताकार मेज के गिर्द केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं। (आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम में)। A के बाएँ दूसरा C है। K के ठीक दाएँ P है। R के दाएँ दूसरा X है। X के ठीक बाएँ A है। नम्नलिखित में से दुकानदारों का कौन-सा युग्म X के निकटतम पड़ोसियों को प्रदर्शित करता है?

  • A तथा K
  • K तथा P
  • A तथा C
  • A तथा R

उत्तर: K तथा P

प्रश्न 8. छह मित्र B, D, F. H, J तथा L एक वृत्ताकार मेज के गिर्द केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं (आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम में)। L के ठीक दाएँ B है। J के बाएँ दूसरा J है। H के बाएँ दूसरा F है। H के दाएँ दूसरा L है। कौन F के बाएँ तीसरे स्थान पर बैठा है।

  • D
  • B
  • J
  • L

उत्तर: D

प्रश्न 9. पाँच वकील G, N, M, L तथा A वृत्ताकार मेज के गिर्द केन्द्रोभिमुख बैठे हैं (आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम में)। G तथा L के बीच में A बैठा है। L के दाएँ दूसरा M है। A के ठीक बाएँ G है। A के बाएँ दूसरा कौन बैठा है?

  • M
  • L
  • G
  • N

उत्तर: N

प्रश्न 10. आठ व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में प्रत्येक में 4 व्यक्ति इस प्रकार बैठे हैं कि आसन्न व्यक्तियों के बीच समान दूरी है। पंक्ति-1 में-1, 2, 3 और 4 बैठे हैं और उन सभी का मुख दक्षिण की ओर है। पंक्ति-II में 6, 7, 8 और 9 बैठे हैं और उन सभी का मुख उत्तर की ओर है। 1 और 2 अंतिम छोर पर नहीं बैठे हैं और 1, 2 के ठीक बाईं ओर बैठा है। 9 और 7, 1 और 2 के विपरीत बैठे हैं और 7, 1 के ठीक विपरीत बैठा है। 7, 6 का निकटतम पड़ोसी नहीं है। पंक्ति II के अंतिम दाएँ कोने पर उत्तर की ओर मुख करके कौन बैठा है?

  • 8
  • 7
  • 9
  • 6

उत्तर: 9