450+ Rajasthan GK Quiz in Hindi (राजस्थान सामान्य ज्ञान)

प्रश्न 411. राजस्थान में प्लाज्मा बैंक की स्थापना कहा की गयी है?

  • जयपुर व उदयपुर में
  • बाड़मेर व अजमेर में
  • जयपुर व कोटा में
  • इनमे से कोई नहीं

उत्तर: जयपुर व कोटा में

प्रश्न 412. भीलवाड़ा में कोरोना को रोकने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी?

  • मनोज वाजपेयी
  • राजेंद्र भट्ट
  • अनिल अग्रहरि
  • इनमे से कोई नहीं

उत्तर: राजेंद्र भट्ट

प्रश्न 413. राजकीय एकीकृत आयुष चिकित्सालय का शिला न्यास कहा किया गया है?

  • जोधपुर
  • जयपुर
  • अलवर
  • चितौड़गढ़

उत्तर: जयपुर

प्रश्न 414. धनवंतरी एम्बुलेंस सेवा योजना कहा से शुरू की गयी?

  • जोधपुर
  • जयपुर
  • अलवर
  • चितौड़गढ़

उत्तर: जयपुर

प्रश्न 415. राजस्थान में सर्वाधिक एड्स रोगी कौन से जिले में है?

  • जोधपुर
  • जयपुर
  • अलवर
  • चितौड़गढ़

उत्तर: जयपुर

प्रश्न 416. भारत की सर्वप्रथम होमयोपैथिक यूनिवर्सिटी कहाँ स्थापित की गयी?

  • राजस्थान
  • केरल
  • मेघालय
  • उत्तर प्रदेश

उत्तर: राजस्थान

प्रश्न 417. मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना (नर नारायण सेवा योजना) का प्रारम्भ कब किया गया?

  • 15 अगस्त 1999
  • 2 अक्टूबर 2011
  • 6 जनवरी 2015
  • इनमे से कोई नहीं

उत्तर: 2 अक्टूबर 2011

प्रश्न 418. जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस सेवा की तहत गर्भवती महिलाओ वबीमार नवजात शिशुओं को अस्पताल लाने ले जाने की लिए किस नंबर पर फ़ोन करने पर निःशुल्क वाहन उपलब्ध कराया जाता है?

  • 100
  • 112
  • 108
  • 104

उत्तर: 104

प्रश्न 419. वन्दे मातरम योजना किसके द्वारा संचालित की जा रही है?

  • गृह मंत्रालय
  • रक्षा मंत्रालय
  • चिकित्सा मंत्रालय
  • वित्त मंत्रालय

उत्तर: चिकित्सा मंत्रालय

प्रश्न 420. राजस्थान की कितनी प्रतिशत जनसँख्या ग्रामीण क्षेत्रो में रहती है?

  • 50 %
  • 70 %
  • 75 %
  • 90 %

उत्तर: 75 %