500+ Rajasthan GK (सामान्य ज्ञान) Questions Answers in Hindi

प्रश्न 451. भगवान कृष्ण की काले पत्थर की मूर्ति, जिसकी स्वयं मीरा बाई आराधना करती थी, जयपुर के किस प्रसिद्ध मंदिर में प्रतिस्थापित है?

  • जगत शिरोमणि मंदिर
  • श्री कृष्ण जी का मंदिर
  • श्री राधा जी का मंदिर
  • श्री शिव का मंदिर

उत्तर: जगत शिरोमणि मंदिर

प्रश्न 452. 12वी सदी में अजमेर नगर की स्थापना किसके द्वारा की गयी थी?

  • बख्तियार खिलजी
  • अलाउद्दीन खिलजी
  • अजयराज
  • महाराणा प्रताप

उत्तर: अजयराज

प्रश्न 453. औरंगजेब द्वारा उत्तराधिकार का अंतिम युद्ध कहा जीता गया था?

  • अजमेर
  • जैसलमेर
  • बीकानेर
  • चितौड़गढ़

उत्तर: अजमेर

प्रश्न 454. जयपुर के बनारस के नाम से कौन सा तीर्थ प्रसिद्ध है?

  • मयूर तीर्थ
  • गलता तीर्थ
  • केदारनाथ
  • बद्रीनाथ

उत्तर: गलता तीर्थ

प्रश्न 455. 14वी सताब्दी में निर्मित विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा जी का एकमात्र मंदिर कहा स्थित है, जहा विधिवत पूजा अर्चना की जाती है?

  • अजमेर
  • बीकानेर
  • जैसलमेर
  • चितौड़गढ़

उत्तर: अजमेर

प्रश्न 456. किस मंदिर का निर्माण पृथ्वीराज के दासी पुत्र बनवीर ने करवाया था?

  • काली भवानी मंदिर
  • तुजला भवानी मंदिर
  • त्रिजटा भवानी मंदिर
  • अनंत भवन मंदिर

उत्तर: तुजला भवानी मंदिर

प्रश्न 457. आमेर महल के आकर्षणों में से एक दीवान – ए-खास का निर्माण किसने करवाया था?

  • राजा महावीर सिंह
  • महाराजा उदय प्रताप सिंह
  • महाराजा रावल रतन सिंह
  • मिर्ज़ा राजा जय सिंह

उत्तर: मिर्ज़ा राजा जय सिंह

प्रश्न 458. नौगजा पीर की कब्र कहा स्थित है?

  • अमर दुर्ग
  • कुम्बलगढ़ दुर्ग
  • चितौड़गढ़ दुर्ग
  • मेवाड़ दुर्ग

उत्तर: चितौड़गढ़ दुर्ग

प्रश्न 459. अजमेर में स्थित चस्मा-ऐ-नूर महल का निर्माण किसने करवाया था?

  • अकबर
  • जहांगीर
  • शाहजहाँ
  • औरंगजेब

उत्तर: जहांगीर

प्रश्न 460. जयपुर सिटी पैलेस परिसर में प्रीतम निवास महल का निर्माण किसने करवाया था?

  • सवाई प्रताप सिंह
  • उदय प्रताप सिंह
  • महाराणा प्रताप
  • अलाउद्दीन खिलजी

उत्तर: सवाई प्रताप सिंह