250+ Physics GK Questions Answers in Hindi

प्रश्न 241. एक नदी में चलता हुआ जहाज समुद्र में आता है तब जहाज –

  • का स्तर पहले जितना होगा
  • थोड़ा ऊपर आएगा
  • थोड़ा नीचे आएगा
  • ऊपर या नीचे होगा जो उसमें पड़े हुए भार पर निर्भर करता है।

उत्तर: थोड़ा ऊपर आएगा

प्रश्न 242. लोहे की कील पारे में क्यों तैरती है, जबकि यह पानी में डूब जाती है?

  • लोहे की पारे से रासायनिक क्रिया की प्रवृत्ति पानी की तुलना में कम होने के कारण
  • लोहे का भार पानी से अधिक है तथा पारे से कम
  • लोहे का घनत्व पानी से अधिक है तथा पारे से कम
  • पारा पानी से भारी है।

उत्तर: लोहे का घनत्व पानी से अधिक है तथा पारे से कम

प्रश्न 243. साइकिल चलाने वाला मोड़ लेते समय क्यों झुकता है?

  • साइकिल और आदमी की गति समान होनी चाहिए वरना साइकिल फिसल जाएगी।
  • वह झुकता है ताकि गुरूत्व केन्द्र आधार के अंदर बना रहे, वह उसे गिरने से बचाएगा।
  • वह झुकता है, ताकि वक्र मार्ग पर चलने के लिए पहियों पर दबाब डाला जा सके ।
  • वह झुकता है, ताकि वक्र को और तेजी से पार कर सके।

उत्तर: वह झुकता है ताकि गुरूत्व केन्द्र आधार के अंदर बना रहे, वह उसे गिरने से बचाएगा।

प्रश्न 244. जब एक काम्पेक्ट डिस्क (CD) सूर्य के प्रकाश में देखी जाती है तो इन्द्र धनुष के समान रंग दिखायी देते हैं। इसकी व्याख्या की जा सकती है-

  • परावर्तन एवं अपवर्तन की परिघटना के आधार पर
  • परावर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर
  • विवर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर
  • अपवर्तन, विवर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार

उत्तर: परावर्तन एवं अपवर्तन की परिघटना के आधार पर

प्रश्न 245. सूर्यग्रहण होता है, जब-

  • चन्द्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है।
  • सूर्य चन्द्रमा और पृथ्वी के बीच आ जाता है।
  • पृथ्वी चन्द्रमा और सूर्य के बीच आ जाता है।
  • सूर्य, चन्द्रमा व पृथ्वी एक सीध में नहीं होते हैं।

उत्तर: चन्द्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है।

प्रश्न 246. ठंड के दिनों में लोहे के गुटके और लकड़ी के गुटके को प्रातःकाल में छुएं तो लोहे का गुटका ज्यादा ठंडा लगता है, क्योंकि-

  • लोहे के गुटके का ताप लकड़ी के गुटके से कम होता है।
  • लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है।
  • लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का खराब चालक है।
  • लोहे का गुटका लकड़ी से भारी होता है।

उत्तर: लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है।

प्रश्न 247. विद्युत् फ्यूज में इस्तेमाल किये जाने वाले मिश्रधातु में-

  • उच्च विशिष्ट प्रतिरोध एवं निम्न गलनांक होना चाहिए
  • निम्न विशिष्ट प्रतिरोध एवं उच्च गलनांक होना चाहिए
  • निम्न विशिष्ट प्रतिरोध एवं निम्न गलनांक होना चाहिए
  • उच्च विशिष्ट प्रतिरोध एवं उच्च गलनांक होना चाहिए

उत्तर: निम्न विशिष्ट प्रतिरोध एवं निम्न गलनांक होना चाहिए

प्रश्न 248. एक चालक तार का विशिष्ट प्रतिरोध किन पर निर्भर करता है-

  • तार की लंबाई, तार के अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्र तथा तार के पदार्थ पर
  • तार की लंबाई एवं तार के अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्र पर, किन्तु तार के पदार्थ पर नहीं
  • केवल तार के पदार्थ पर, लेकिन न तो तार की लंबाई पर न ही तार के अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्र पर
  • केवल तार की लंबाई पर, लेकिन न तो तार के अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्र पर न ही तार के पदार्थ पर

उत्तर: केवल तार के पदार्थ पर, लेकिन न तो तार की लंबाई पर न ही तार के अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्र पर

प्रश्न 249. एक साँवली त्वचा का व्यक्ति, एक गोरी त्वचा के व्यक्ति की तुलना में

  • कम गर्मी तथा कम सर्दी अनुभव करेगा
  • कम गर्मी तथा अधिक सर्दी अनुभव करेगा
  • अधिक गर्मी तथा कम सर्दी अनुभव करेगा
  • अधिक गर्मी तथा अधिक सर्दी अनुभव करेगा

उत्तर: अधिक गर्मी तथा कम सर्दी अनुभव करेगा

प्रश्न 250. अत्यधिक ऊँचाइयों पर भोजन बनाने के लिए प्रेशर कुकर बेहतर है, क्योंकि जल का क्वथनांक-

  • उच्चतर वायुमण्डलीय दाब के कारण कम हो जाता है।
  • निम्नतर वायुमण्डलीय दाब के कारण कम हो जाता है।
  • लघुकृत गुरुत्वाकर्षण बल के कारण बढ़ जाता है।
  • वायुमण्डल में बढ़ी हुई ओज़ोन मात्रा के कारण कम हो जाता है।

उत्तर: निम्नतर वायुमण्डलीय दाब के कारण कम हो जाता है।