250+ Physics GK Questions Answers in Hindi

प्रश्न 131. ट्रांन्सफार्मर के क्रोड के लिए सर्वोत्तम द्रव्य है-

  • स्टेनलेस स्टील
  • कठोर स्टील
  • मृदु इस्पात
  • नर्म लोहा

उत्तर: नर्म लोहा

प्रश्न 132. निम्न में से कौन विद्युत खपत को बढ़ते क्रम में प्रदर्शित कर रहा है-

  • टेलीविजन, पंखा, विद्युत प्रेस, इलेक्ट्रिक केटली
  • टेलीविजन, पंखा, इलेक्ट्रिक केटली, विद्युत-प्रेस
  • पंखा, टेलीविजन, विद्युत प्रेस, इलेक्ट्रिक केटली
  • विद्युत प्रेस, इलेक्ट्रिक केटली, पंखा, टेलीविजन

उत्तर: टेलीविजन, पंखा, इलेक्ट्रिक केटली, विद्युत-प्रेस

प्रश्न 133. तड़ित निम्नलिखित में से किसके द्वारा उत्पन्न होती है?

  • विद्युत-शक्ति
  • विद्युत-विसर्जन
  • विद्युत-क्षरण (लीक)
  • विद्युत दाब

उत्तर: विद्युत-विसर्जन

प्रश्न 134. स्टील को चुम्बकित करना कठिन है, क्योंकि उसकी –

  • कम चुंबकशील होने के कारण
  • अधिक धारण क्षमता के कारण
  • अधिक चुम्बकशील होने के कारण
  • अधिक घनत्व के कारण

उत्तर: अधिक धारण क्षमता के कारण

प्रश्न 135. नीचे दिये हुए नियम को पढ़िये तथा तदनुसार उसे पहचानिए। किसी पदार्थ (तत्व) का द्रव्यमान, जो एक इलेक्ट्रोलाइट से युक्त हुआ है, विलयन से गुजरने वाले आवेश (चार्ज) के अनुक्रमानुपाती होता है-

  • आवोगाद्रो का नियम
  • विद्युत-विश्लेषण का फैराडे का प्रथम नियम
  • विद्युत-विश्लेषण का फैराडे का द्वितीय नियम
  • विद्युत का किरचॉफ का नियम

उत्तर: विद्युत-विश्लेषण का फैराडे का प्रथम नियम

प्रश्न 136. डायनमो क्या है?

  • वैद्युत ऊर्जा को गतिज ऊर्जा में बदलता है
  • यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है
  • वैद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है
  • यांत्रिक ऊर्जा उत्पन्न करता है।

उत्तर: यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है

प्रश्न 137. सामान्य ट्यूबलाइट में कौन-सी गैस होती है?

  • आर्गन के साथ सोडियम वेपर
  • नियान के साथ सोडियम वेपर
  • आर्गन के साथ मरकरी वेपर
  • नियान के साथ मरकरी वेपर

उत्तर: आर्गन के साथ मरकरी वेपर

प्रश्न 138. विद्युत धारा से लगी आग को बुझाने के लिए जल् प्रयोग नहीं किया जा सकता, क्योंकि-

  • उससे इलेक्ट्रोक्यूशन हो सकता है
  • उससे जल-अपघटन हो सकता है
  • उससे विद्युत अपघटन हो सकता है
  • उससे तारों में खराबी आ सकती है

उत्तर: उससे इलेक्ट्रोक्यूशन हो सकता है

प्रश्न 139. कथन (A): ऊनी वस्त्र हमें गर्म रखते हैं।

कारण (R): ऊनी रेशे (Wollen fibres) एक विशेष प्रकार के प्रोटीन के बने होते हैं, जो ऊष्मा के कुचालक होते हैं।

सही उत्तर का चयन नीचे दिये गये कूट की सहायता से कीजिए-

  • A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
  • A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
  • A सही है, परन्तु R गलत है।
  • A गलत है, परन्तु R सही है।

उत्तर: A सही है, परन्तु R गलत है।

प्रश्न 140. स्वचालित इंजनों हेतु निम्नलिखित में से कौन सा एक हिमरोधी के तौर पर प्रयुक्त होता है?

  • एथेनॉल
  • एथिलीन ग्लाइकॉल
  • मिथेनॉल
  • प्रोपिल एल्कोहॉल

उत्तर: एथिलीन ग्लाइकॉल