250+ Physics GK Questions Answers in Hindi

Physics एक बहुत ही रोचक विषय है जिसमे लाखों विद्यार्थी हर वर्ष किसी न किसी college या university में admission लेते है अपनी पढाई को और भी आगे बढ़ाने के लिए. यदि आप भी physics की अपनी पढाई आगे करना चाहते है तो आपको किसी न किसी entrance exam को देना होगा। यहाँ पर हमने लगभग 250+ Physics GK in Hindi questions – answers दिए है जिसको पढ़ कर आप अपने exam की तैयारी को और भी मजबूत बना सकते है.

यहाँ पर दिए गए physics general knowledge questions answer आपको केवल entrance exam ही नहीं बल्कि आप इनको किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए पढ़ सकते है.

Topics:

Topics:

Note: यदि आपको इस post में या किसी और post में यदि कोई प्रश्न – उत्तर गलत लिखा हुआ है या button पर click करने पर उत्तर नहीं दिख रहा है तो हमे उसी post पर प्रश्न संख्या (Question Number) के साथ comment करके बताएं।

प्रश्न 1. ‘प्रकाश वर्ष’ है-

  • वह वर्ष , जिसमें फरवरी 29 दिनों की होती है।
  • वह दूरी, जो प्रकाश एक वर्ष में तय करता है।
  • वह समय, जो सूर्य की किरणें पृथ्वी तक पहुंचने में लेती हैं।
  • वह समय, जिसमें अंतरिक्ष यान पृथ्वी से चन्द्रमा तक पहुंचने

उत्तर: वह दूरी, जो प्रकाश एक वर्ष में तय करता है।

प्रश्न 2. राडार उपयोग में आता है-

  • प्रकाश तरंगों द्वारा वस्तुओं का पता लगाने में।
  • ध्वनि तरंगों को परावर्तित कर वस्तुओं का पता लगाने में
  • रेडियो तरंगों द्वारा वस्तुओं की स्थिति ज्ञात करने में।
  • वर्षा करने वाले बादलों का पीछा करने में।

उत्तर: रेडियो तरंगों द्वारा वस्तुओं की स्थिति ज्ञात करने में।

प्रश्न 3. वैज्ञानिक अलबर्ट आइंस्टीन प्रसिद्ध हैं-

  • हाइड्रोजन की परमाणविक संरचना की व्याख्या के लिए
  • प्रकाश-विद्युत प्रभाव (Photo-electric effect) के लिए
  • प्रथम नाभिकीय रिएक्टर बनाने के लिए
  • न्यूट्रॉनों के अस्तित्व की भविष्यवाणी के लिए

उत्तर: प्रकाश-विद्युत प्रभाव (Photo-electric effect) के लिए


प्रश्न 4
. ऐसी प्रणाली, जिसमें लम्बाई के लिए मीटर का, राशि के लिए किलोग्राम का, समय के लिए सेकण्ड का, ताप के लिए केल्विन का, विद्युत तरंग (प्रवाह) के लिए एम्पियर का, प्रकाश घनत्व के लिए कैण्डिला का तथा पदार्थ की मात्रा के लिए मोल का उपयोग होता है, को कहते हैं-

  • CGS प्रणाली
  • FPS प्रणाली
  • MKS प्रणाली
  • SI प्रणाली

उत्तर: FPS प्रणाली

प्रश्न 5. निम्नलिखित में असत्य को चुनें-

  • हर्ट्ज फ्रीक्वेंसी मापन की इकाई है
  • केल्विन तापक्रम मापन की इकाई है
  • बेल वातावरणीय दबाव मापन की इकाई है
  • ओम विद्युतीय प्रतिरोध मापन की इकाई है

उत्तर: बेल वातावरणीय दबाव मापन की इकाई है

प्रश्न 6. परिधेय प्रौद्योगिकी (विअरेबल टेक्नोलॉजी) के संदर्भ में, परिधेय उपकरणों द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा/से कार्य निष्पन्न किया जा सकता है/किए जा सकते हैं –

  1. किसी व्यक्ति का अवस्थान (लोकेशन) निर्धारण
  2. किसी व्यक्ति का निद्रा मॉनीटरन
  3. श्रवण दोषयुक्त व्यक्ति की सहायता

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

  • केवल 1
  • केवल 2 और 3
  • केवल 3
  • 1, 2 और 3

उत्तर: 1, 2 और 3

प्रश्न 7. किसी परिपथ में विद्युत धारा के प्रवाह की दिशा ज्ञात करने के लिए किस उपकरण का प्रयोग लिया जाता है?

  • एमिटर
  • गैल्वोनोमीटर
  • फाइडोमीटर
  • इनमे से कोई नहीं

उत्तर: गैल्वोनोमीटर

प्रश्न 8. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है-

  • ओडोमीटर : वाहनों के पहियों द्वारा तय की गई दूरी मापने का यंत्र
  • ओन्डोमीटर : विद्युत-चुम्बकीय तरंगों की आवृत्ति मापने का यंत्र
  • ऑडियोमीटर : ध्वनि-तीव्रता मापक यंत्र
  • एमीटर : विद्युत-शक्ति मापक यंत्र

उत्तर: एमीटर : विद्युत-शक्ति मापक यंत्र

प्रश्न 9. साधारण यंत्र किसी व्यक्ति की सहायता करता है-

  • कम काम करने में।
  • कम बल का प्रयोग करके भी उतनी ही मात्रा में काम करने में।
  • उतनी ही कम मात्रा में काम धीरे-धीरे करने में।
  • उतनी ही मात्रा में काम अधिक तेजी से करने में।

उत्तर: कम बल का प्रयोग करके भी उतनी ही मात्रा में काम करने में।

प्रश्न 10. एक भू-उपग्रह अपने कक्ष में निरंतर गति करता है। यह अपकेंद्र बल के प्रभाव से होता है जो प्राप्त होता है –

  • उपग्रह को प्रेरित करने वाले राकेट इंजन से।
  • पृथ्वी द्वारा उपग्रह पर लगने वाले गुरुत्वाकर्षण से।
  • सूर्य द्वारा उपग्रह पर लगने वाले गुरुत्वाकर्षण से।
  • उपग्रह द्वारा पृथ्वी पर लगने वाले गुरुत्वाकर्षण से।

उत्तर: पृथ्वी द्वारा उपग्रह पर लगने वाले गुरुत्वाकर्षण से।