480+ (Madhya Pradesh) MP GK Question Answers in Hindi

प्रश्न 381. मंदसौर शहर निम्नलिखित में से कौन-से भौगोलिक क्षेत्र में आता है?

  • बुंदेलखंड
  • मालवा
  • वैनगंगा घाटी
  • सतपुड़ा क्षेत्र

उत्तर: मालवा

प्रश्न 382. लाडली लक्ष्मी योजना के लाभ-

  • दो लड़‌कियों तक सीमित है
  • तीन लड़‌कियों तक सीमित है
  • एक लड़की तक सीमित है
  • चार लड़‌कियों तक सीमित है

उत्तर: दो लड़‌कियों तक सीमित है

प्रश्न 383. दीनदयाल रोजगार योजना का उद्देश्य क्या है?

  • असंगठित क्षेत्र के बेरोजगार मजदूरों को रोजगार के अवसर प्रदान करना
  • शिक्षित बेरोजगार को रोजगार के अवसर प्रदान करना
  • प्रवासी बेरोजगार लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करना
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर: शिक्षित बेरोजगार को रोजगार के अवसर प्रदान करना

प्रश्न 384. ‘गाँव की बेटी’ योजना को किस लिये प्रारंभ किया गया है?

  • कन्या भ्रूण हत्या को कम करने के लिये
  • लिंग अनुपात सुधारने के लिये
  • लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये
  • कन्या भ्रूण हत्या को बढ़ाने के लिये

उत्तर: लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये

प्रश्न 385. ‘मुख्यमंत्री युवा इंजीनियर कांट्रेक्टर योजना’ के कार्यान्वयन के लिये कौन से विभाग को नोडल (प्रमुख) विभाग के रूप में जाना जाता है?

  • जल संसाधन विभाग
  • लोक निर्माण विभाग
  • वन विभाग
  • संचार विभाग

उत्तर: लोक निर्माण विभा

प्रश्न 386. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लागू ‘अन्नपूर्णा सूरजधारा कार्यक्रम’ किनके कल्याण के लिये है?

  • भूमिहीन लोगों के लिये
  • कृषकों के लिये
  • अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के कृषकों के लिये
  • उपर्युक्त में से किसी के लिये नहीं

उत्तर: अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के कृषकों के लिये

प्रश्न 387. मध्य प्रदेश में कपिलधारा योजना का क्या ध्येय है?

  • नहर निर्माण करना
  • कृषि भूमि हेतु सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना
  • दूध उत्पादन करना
  • पशु चारा उत्पादन

उत्तर: कृषि भूमि हेतु सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना

प्रश्न 388. मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की शुरुआत कब हुई?

  • 1 अप्रैल, 2012
  • 5 अप्रैल, 2015
  • 1 अप्रैल, 2013
  • 6 अप्रैल, 2017

उत्तर: 1 अप्रैल, 2013

प्रश्न 389. बीजग्राम योजना कब प्रारंभ की गई?

  • 1999-2000
  • 2005-06
  • 1998-99
  • 2008-09

उत्तर: 2005-06

प्रश्न 390. मध्य प्रदेश में दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना कब प्रारंभ की गई?

  • 2002
  • 2004
  • 2003
  • 2005

उत्तर: 2004