540+ Indian Constitution GK in Hindi | संविधान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

प्रश्न 311. भारत में विविध निर्वाचनों के लिए निम्नलिखित में से कौन-कौन सी निर्वाचन प्रणालियाँ स्वीकृत की गई है?

1. वयस्क मताधिकार के आधार पर प्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली
2. एकल संक्रमणीय मत के द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व की प्रणाली
3. आनुपातिक प्रतिनिधित्व की सूची प्रणाली
4. अप्रत्यक्ष निर्वाचन की संचयी मतदान प्रणाली नीचे दिए हुए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए

  • 1 और 2
  • 1 और 3
  • 1,2 और 3
  • 2,3 और 4

उत्तर: 1 और 2

प्रश्न 312. मुख्य चुनाव आयुक्त को पदच्युत किया जा सकता है-

  • संसद के दोनों सदनों के दो तिहाई बहुमत द्वारा
  • उस प्रक्रिया द्वारा जो सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीशों पर लागू होता है।
  • भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से राष्ट्रपति द्वारा
  • मंत्रिपरिषद् के परामर्श पर राष्ट्रपति द्वारा

उत्तर: उस प्रक्रिया द्वारा जो सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीशों पर लागू होता है।

प्रश्न 313. आन्तरिक दलीय लोकतंत्र का उपयोग होता है-

  • ऐसी सरकार के लिए जो कई दलों द्वारा साझा कार्य के साथ गठित हो।
  • ऐसे दल के लिए जो शासन गठित करने वाले दल अथवा दलों से निकटतम हो।
  • दल का आन्तरिक चुनाव जो दल के पदाधिकारियों के चयन हेतु समयसमय पर हों।
  • शासन की गोपनीयता जो शासन में साझेदारी करने वाले द314 के बीच में हो।

उत्तर: दल का आन्तरिक चुनाव जो दल के पदाधिकारियों के चयन हेतु समयसमय पर हों

प्रश्न 314. लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा आधिकारिक तौर पर एक राजनीतिक दल अथवा राजनीतिक दलों के गठबन्धन को विपक्ष की मान्यता देने हेतु कम से कम होने चाहिए-

  • 50 सदस्य
  • 55 सदस्य
  • 80 सदस्य
  • लोक सभा की कुल सदस्यता का 1/3

उत्तर: 55 सदस्य

प्रश्न 315. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए और नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कथन (A) राज्य निर्वाचन आयोग एक संवैधानिक प्राधिकरण है। कारण (R) : ग्रामीण स्थानीय निकायों के निर्वाचन पर भारत के निर्वाचन आयोग का निरीक्षण रहता है।

  • (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
  • (A) और (R) दोनों सही हैं किंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
  • (A) गलत है किंतु (R) सही है।
  • (A)  सही है किंतु (R) गलत है।

उत्तर: (A) सही है किंतु (R) गलत है।

प्रश्न 316. चुनावी बॉण्ड योजना, 2018 के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें –

(A) राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना इस योजना का उद्देश्य है।
(B) चुनाव आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त केवल वही राजनीतिक दल चुनावी बॉण्ड प्राप्त कर सकेंगे, जिन्होंने पिछले लोकसभा या राज्य की विधानसभा चुनावों में न्यूनतम दो प्रतिशत मत प्राप्त किए हैं।
(C) चुनावी बॉण्ड जारी होने की तिथि से पंद्रह कैलेंडर दिवस तक वैध रहेंगे।
(D) पात्र राजनीतिक दल द्वारा अपने खाते में जमा कराए गए चुनावी बॉण्ड का भुगतान उसी दिन किया जाएगा।
उपर्युक्त में से कौन – से कथन सही हैं?

  • केवल (A) और (B)
  • केवल (A), (B) और (C)
  • केवल (B), (C) और (D)
  • केवल (A), (C) और (D)

उत्तर: केवल (A), (C) और (D)

प्रश्न 317. लोक सभा के लिए निर्वाचन के बारे में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?

  • निर्वाचन वयस्क मताधिकार के आधार पर होता है।
  • निर्वाचनों का संचालन निर्वाचन आयोग करता है।
  • निर्वाचनों के लिए मतदाताओं की सूची को राष्ट्रपति के निर्देशन और नियंत्रण में तैयार किया जाता है।
  • निर्वाचन आयोग के अनुरोध पर राष्ट्रपति निर्वाचन आयोग को उसके कार्यों के निर्वहन के लिए आवश्यक कर्मचारीवृंद उपलब्ध कराते हैं।

उत्तर: निर्वाचनों के लिए मतदाताओं की सूची को राष्ट्रपति के निर्देशन और नियंत्रण में तैयार किया जाता है।

प्रश्न 318. ‘निर्गत मत सर्वेक्षण’ (Exit Poll) के विषय में कौन सा कथन सही है?

  • निर्गम मत सर्वेक्षण अभिव्यक्ति का प्रयोग मतदाताओं के उस निर्वाचनेत्तर सर्वेक्षण को व्यक्त करता है जिससे यह पता चले कि मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किस प्रत्याशी के पक्ष में किया।
  • निर्गम मत सर्वेक्षण और जनमत सर्वेक्षण एक ही बात है।
  • निर्गम मत सर्वेक्षण वह युक्ति है जिससे मतदान के परिणामों के विषय में अधिकतम सही पूर्वानुमान किया जा सकता है।
  • निर्गम मत सर्वेक्षण हाल ही में मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा निकाली गयी प्रशासनिक युक्ति है जिससे पररूपधारण करके मतदान रोका जा सकता है।

उत्तर: निर्गम मत सर्वेक्षण अभिव्यक्ति का प्रयोग मतदाताओं के उस निर्वाचनेत्तर सर्वेक्षण को व्यक्त करता है जिससे यह पता चले कि मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किस प्रत्याशी के पक्ष में किया।

प्रश्न 319. यदि किसी राज्य विधान सभा के निर्वाचन में निर्वाचित घोषित होने वाला प्रत्याशी अपनी निक्षिप्त राशि खो देता है तो उसका अर्थ है कि-

  • मतदान बहुत कम हुआ।
  • बहुसदस्यीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन था।
  • निर्वाचित प्रत्याशी की अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी पर विजय बहुत कम मतों से थी।
  • निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या बहुत अधिक थी।

उत्तर: निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या बहुत अधिक थी।

प्रश्न 320. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पद समकक्ष होता है –

  • भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के
  • किसी राज्य के राज्यपाल के
  • लोकसभाध्यक्ष के
  • राज्य विधान सभाध्यक्ष के

उत्तर: भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के