प्रश्न 301. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सामुदायिक विकास का पहला स्थापित कार्यक्रम है?
- राष्ट्रीय प्रसार सेवा
- समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम
- सहकारिता आन्दोलन
- सामान्य सहायता अनुदान कार्यक्रम
उत्तर: राष्ट्रीय प्रसार सेवा
प्रश्न 302. भारतीय संविधान का भाग- 16 (अनुच्छेद- 330 से 342 तक) सम्बन्धित है-
- प्रशासनिक अधिकरणों से
- अखिल भारतीय सेवाओं से
- वित्त आयोग से
- लोक सभा में अनुसूचित जाति, जनजाति के आरक्षण तथा आंग्ल भारतीय समुदाय के प्रतिनिधित्व से
उत्तर: लोक सभा में अनुसूचित जाति, जनजाति के आरक्षण तथा आंग्ल भारतीय समुदाय के प्रतिनिधित्व से
प्रश्न 303. निम्न में किस प्रदेश में सर्वाधिक अनुसूचित जनजातियाँ हैं-
- बिहार
- मध्य प्रदेश
- राजस्थान
- आन्ध्र प्रदेश
उत्तर: मध्य प्रदेश
प्रश्न 304. पिछड़ी जाति आयोग के प्रथम सभापति कौन थे?-
- जगजीवन राम०
- काका साहेब कालेलकर
- बी॰डी॰ शर्मा
- बी०आर० अंबेडकर
उत्तर: काका साहेब कालेलकर
प्रश्न 305. अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए एक राष्ट्रीय आयोग गठित करने का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है?
- 338 और 338 A
- 337
- 334
- 339
उत्तर: 338 और 338 A
प्रश्न 306. भारत के संविधान में लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए व्यवस्था की गई है-
- अनुच्छेद 330 में
- अनुच्छेद 331 में
- अनुच्छेद 332 में
- अनुच्छेद 333 में
उत्तर: अनुच्छेद 330 में
प्रश्न 307. भारत का संविधान निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किस एक के अंतर्गत एक निर्वाचन आयोग का प्रावधान करता है?
- अनुच्छेद 321 के अंतर्गत
- अनुच्छेद 322 के अंतर्गत
- अनुच्छेद 323 के अंतर्गत
- अनुच्छेद 324 के अंतर्गत
उत्तर: अनुच्छेद 324 के अंतर्गत
प्रश्न 308. नवयुवकों द्वारा 18 वर्ष की आयु पर मताधिकार का पहली बार प्रयोग किया गया, आम चुनाव में
- 1987 के
- 1988 के
- 1989 के
- 1990 के
उत्तर: 1987 के
प्रश्न 309. भारत में निर्वाचन प्रक्रम के आरम्भ के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
- सरकार द्वारा निर्वाचन की सिफारिश और निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना जारी किया जाना।
- निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की सिफारिश और केन्द्र में गृह मंत्रालय द्वारा तथा राज्यों में गृह विभागों द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना जारी किया जाना।
- निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की सिफारिश और राष्ट्रपति अथवा राज्य के राज्यपाल द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना जारी किया जाना।
- निर्वाचन की सिफारिश और उसकी अधिसूचना जारी किया जाना दोनों ही कार्यो का निर्वाचन आयोग द्वारा किया जाना।
उत्तर: निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की सिफारिश और राष्ट्रपति अथवा राज्य के राज्यपाल द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना जारी किया जाना।
प्रश्न 310. भारत के निर्वाचन आयोग के निम्नलिखित में से कौन से कृत्य है?
1 लोकसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष तथा राज्य सभा के सभापति के पदों के लिए निर्वाचन करवाना।
2 नगरपालिकाओं और नगर निगमों के लिए निर्वाचन करवाना।
3 निर्वाचनों से उत्पन्न सभी संदेहो और विवादों का निर्णयन। नीचे दिए हुए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए -(IAS-1994) इनमें से कौन-कौन से कथन सही हैं?
- 1 और 2
- 1 और 3
- 2 और 3
- कोई नहीं
उत्तर: 1 और 3