Hindi Grammar GK (Hindi Vyakaran GK Question Answer) प्रश्न 201. ‘पेड़ से पत्ते गिरते है। ‘में कारक है – सम्प्रदान कारक अपादान कारक करण कारक कर्त्ता कारक उत्तर देखें उत्तर: अपादान कारक प्रश्न 202. लड़का पेड़ से गिरा’ में कौन-सा कारक है ? सम्प्रदान कारक अपादान कारक करण कारक कर्त्ता कारक उत्तर देखें उत्तर: अपादान कारक प्रश्न 203. ‘उस जगह एक सभा होने जा रही है।’ रेखांकित पद में कौन-सा परसर्ग है – करण अधिकरण सम्प्रदान अपादान उत्तर देखें उत्तर: अधिकरण प्रश्न 204. ‘गहने अलमारी में है।’ ‘अलमारी’ में ‘पद’ में कारक है- सम्प्रदान कारक अपादान कारक करण कारक अधिकरण कारक उत्तर देखें उत्तर: अधिकरण कारक प्रश्न 205. मुख्य अतिथि के सम्मान में यह आयोजन किया गया है। इस वाक्य में रेखांकित शब्द में करक बताइये। अधिकरण कारक कर्ता कारक कर्म कारक सम्प्रदान कारक उत्तर देखें उत्तर: अधिकरण कारक प्रश्न 206. ‘अधिकरण’ कारक के चिन्ह है- का, के, की से को , के लिए में ,पर उत्तर देखें उत्तर: में ,पर प्रश्न 207. ‘ठीक समय पर आ जाना’ में कौन-सा कारक है? कर्म करण सम्प्रदान अधिकरण उत्तर देखें उत्तर: अधिकरण प्रश्न 208. निम्न में अधिकरण कारक का परसर्ग कौन-सा है ? पर ने को से उत्तर देखें उत्तर: पर प्रश्न 209. निम्न में अधिकरण कारक का परसर्ग कौन-सा है ? वहंरुध सत्ताधीश गंगाजल रेखा चित्र उत्तर देखें उत्तर: वहंरुध प्रश्न 210. क्रिया का आधार सूचित करने वाला करक है- अधिकरण कारक कर्ता कारक कर्म कारक सम्प्रदान कारक उत्तर देखें उत्तर: अधिकरण कारक Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30