GK Questions in Hindi: 600+ सामान्य ज्ञान Questions Answers

प्रश्न 411. सातवीं पंचवर्षीय योजना का प्रारूप तैयार करने का श्रेय किसे जाता है ?

  • वी. पी. सिंह
  • चंद्रशेखर
  • मधुलिमये
  • रामकृष्ण हेगड़े

उत्तर: रामकृष्ण हेगड़े

प्रश्न 412. सातवीं पंचवर्षीय योजना में प्राम्भ किया गया एक महत्वपूर्ण रोजगार कार्यक्रम था-

  • JRY
  • NREP
  • IRDP
  • TRIYASAM

उत्तर: JRY

प्रश्न 413. आठवीं पंचवर्षीय प्रारूप किसके निर्देशन में तैयार किया गया था-

  • मोहन धारिया
  • प्रणव मुखर्जी
  • सुब्रह्ण्यम स्वामी
  • कमल मोरारका

उत्तर: प्रणव मुखर्जी

प्रश्न 414. निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना में आर्थिक संवृद्धि की दर अपने लक्ष्य से अधिक रही ?

  • चौथी
  • पाँचवी
  • आठवीं
  • नौवीं

उत्तर: आठवीं

प्रश्न 415. वह पंचवर्षीय जिसका चार सरकारों ने अपने-अपने तरीकों से प्रारूप तैयार किया था, कौन थी?

  • चौथी
  • पांचवी
  • सातवीं
  • आठवीं

उत्तर: आठवीं

प्रश्न 416. नौवीं पंचवर्षीय योजना में प्राथमिकता दी गए थी-

  • न्यायपूर्ण वितरण एवं समानता के साथ प्राथमिकता विकास
  • ग्रामीण विकास
  • औद्योगिक विकास
  • यातयात विकास

उत्तर: न्यायपूर्ण वितरण एवं समानता के साथ प्राथमिकता विकास

प्रश्न 417. नौवीं योजना के प्राथमिकता के क्षेत्र थे-

  • पर्याप्त उत्पादक रोजगार पैदा करना
  • मूल्यों में स्थायित्व रखते हुए
  • न्यायपूर्ण वितरण वितरण एवं समानता के साथ विकास
  • इनमें से सभी

उत्तर: इनमें से सभी

प्रश्न 418. दसवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि थी-

  • 2002-07
  • 2003-08
  • 2004-09
  • 2005-11

उत्तर: 2002-07

प्रश्न 419. किस पंचवर्षीय योजना में भारत की कृषि वृद्धि दर सर्वाधिक रही है?

  • नौवीं पंचवर्षीय योजना
  • दसवीं पंचवर्षीय योजना
  • चौथी पंचवर्षीय योजना
  • तृतीय पंचवर्षीय योजना

उत्तर: चौथी पंचवर्षीय योजना

प्रश्न 420. अर्थव्यवस्था के विकास के लिए केंद्रीयकृत नियोजन सर्वप्रथम कहा अपनाया गया?

  • पूर्वसोवियत संघ
  • पोलैंड
  • चीन
  • भारत

उत्तर: पूर्वसोवियत संघ