GK Questions in Hindi: 600+ सामान्य ज्ञान Questions Answers

किसी भी परीक्षा में सामान्य ज्ञान (General Knowledge) आज के बहुत बड़े स्तर पर पूछा जाता है चाहे वह फिर कोई छोटी स्तर की परीक्षा हो या फिर बड़ी. आज के समय में सामान्य ज्ञान (GK Questions in Hindi) की पुस्तकें (books) लगभग सभी जगह मिलती है परन्तु बहुत कम online मिलती है.

आज के समय में अधिकतर लोग online पढ़ना पसंद करते है इसीलिए हमने इस website को बनाया है यहाँ आप आपको General Knowledge in Hindi में मिल जायेगा। इस पोस्ट में हमने लगभग सभी सामान्य ज्ञान के विषयों को यहाँ पर share किया है जिससे को बार – बार आपको अलग जगह पर न जाना पड़े.

GK in Hindi पोस्ट में हमने सभी questions को quiz के फॉर्म में लिखा है, जब तक आप “उत्तर देखें” button पर click नहीं करते है तब तक आपको किसी भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिखेगा। किसी भी exam की practice या revision करने के लिए यह बहुत ही उपयोगी हो सकता है.

इस post में आपको लगभग सभी college/university entrance और government exam जैसे की SSC, RRB, TET, BED, IBPS PO, UPSC, CTET, IBPS Clerk, और लगभग सभी exams के लिए सामान्य ज्ञान questions answers हिंदी में मिल जायेंगे।

Note: यदि आपको इस post में या किसी और post में यदि कोई प्रश्न – उत्तर गलत लिखा हुआ है या button पर click करने पर उत्तर नहीं दिख रहा है तो हमे उसी post पर प्रश्न संख्या (Question Number) के साथ comment करके बताएं।

Topics:

Topics:

प्रश्न 1. ‘भूगोल का जनक’ किसे कहा जाता है?

  • हिकैटियस
  • हेरोडोटस
  • फ्लेमिंग
  • इरेटोस्थनीज

उत्तर: इरेटोस्थनीज

प्रश्न 2. सौरमण्डल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह कौन है?

  • वरुण
  • शनि
  • पृथ्वी
  • अरुण

उत्तर: शनि

प्रश्न 3. लोयस का पठार है-

  • हिमानीकृत
  • जलकृत
  • पवनकृत
  • नदीकृत

उत्तर: पवनकृत

प्रश्न 4. विश्व का सबसे ऊँचा जलप्रपात है-

  • स्टेनली
  • नियाग्रा
  • बोयोमा
  • एंजिल

उत्तर: एंजिल

प्रश्न 5. सर्वाधिक देशों वाला महाद्वीप है-

  • एशिया
  • यूरोप
  • उत्तरी अमेरिका
  • अफ्रीका

उत्तर: अफ्रीका

प्रश्न 6. विश्व में महाद्वीपों की कुल संख्या कितनी है ?

  • 5
  • 6
  • 7
  • 8

उत्तर: 7

प्रश्न 7. पनामा नहर का दक्षिणी सिरे पर स्थित पत्तन है-

  • पनामा
  • कोलोन
  • पोर्ट सईद
  • गाटुन

उत्तर: पनामा

प्रश्न 8. यूरोप की एक पर्वत शृंखला है-

  • आल्पस
  • हिमालय
  • एण्डीज
  • रॉकी

उत्तर: आल्पस

प्रश्न 9. सूरीनाम की राजधानी है-

  • पारामारिबो
  • कराकस
  • कनाडा
  • अफ्रीका

उत्तर: पारामारिबो

प्रश्न 10. हवा के तेज वेग से बने रेतीला टीलों को क्या कहते है ?

  • हमादा
  • क्लिफ
  • सर्क
  • ड्यून

उत्तर: ड्यून