Computer GK in Hindi for All Exams

प्रश्न 51. कर्सर की मौजूदा स्थिति के बायीं ओर के एक कैरेक्टर को डिलीट (Delete) करने के लिए किस बटन का प्रयोग किया

जाता है-

  • बैकस्पेस
  • इस्केप
  • इन्सर्ट
  • कंट्रोल

उत्तर: बैकस्पेस

प्रश्न 52. किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए कौन सा बटन (Key) किसी दूसरे बटन (Key) के साथ काम्बिनेशन में प्रयोग किया जाता है-

  • कंट्रोल
  • फंक्शन
  • एरो
  • स्पेस बार

उत्तर: कंट्रोल

प्रश्न 53. एक प्रकार के कैमरे जो कम्प्यूटर के साथ लगे रहते हैं, जिनका उपयोग वीडियो कान्फरेंसिंग, वीडियो चैटिंग और लाइव वेब ब्राडकास्ट के लिए होता है, कहलाते हैं-

  • वेब कैम्स (Web Cams)
  • वेब पिक्स
  • ब्राउसर पिक्स
  • ब्राउसर कैम्स
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर: वेब कैम्स (Web Cams) (b) वेब पिक्स

प्रश्न 54. ध्वनि के पुनरुत्थान के लिए एक सीडी आडियो प्लेयर प्रयुक्त होता है-

  • टाइरेनियम निडल
  • वेरियम टाइटेनिक सिरेमिक
  • क्र्वाटस क्रिस्टल
  • लेजर बी

उत्तर: लेजर बी

प्रश्न 55. कम्प्यूटर की समस्त सूचनाएं या आउटपुट देखने के लिए किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है-

  • की-बोर्ड
  • सीपीयू
  • मॉनीटर
  • एलयू

उत्तर: मॉनीटर

प्रश्न 56. आउटपुट डिवाइसेज संभव बनाते हैं-

  • डाटा देखना या प्रिंट करना (View of Print)
  • डाटा स्कैन करना
  • डाटा इनपुट करना
  • डाटा भेजना

उत्तर: डाटा देखना या प्रिंट करना (View of Print)

प्रश्न 57. …… का प्रयोग हाथ से लिखे या मुद्रित टेक्स्ट तथा ग्राफिकल इमेज को डिजिटल रूप में बदलने के लिए किया जाता है, ताकि इसे मेमोरी में स्टोर किया जा सके-

  • लेजर बीम
  • टचपैड
  • प्रिंटर
  • स्कैनर
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर: स्कैनर

प्रश्न 58. माउस के दो मानक बटनों के बीच स्थित व्हील (Wheel) का प्रयोग किया जाता है-

  • वेब पेज पर क्लिक करने के लिए
  • शट डाउन के लिए
  • सेलेक्ट आइटम को क्लिक करने के लिए
  • विभिन्न पेजों पर जम्प करने के लिए
  • पेज को स्क्रॉल (Scroll) करने के लिए

उत्तर: पेज को स्क्रॉल (Scroll) करने के लिए

प्रश्न 59. सिस्टम यूनिट में रीसेट बटन का प्रयोग किया जाता है-

  • कम्प्यूटर को बंद करने के लिए
  • कम्प्यूटर को चालू करने के लिए
  • कम्प्यूटर की सप्लाई को बंद किये बिना पुनः करने के लिए
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर: कम्प्यूटर की सप्लाई को बंद किये बिना पुनः करने के लिए

प्रश्न 59. कम्प्यूटर में पॉवर सप्लाई सिस्टम में प्रयुक्त एसएमपीएस (SMPS) का अर्थ है-

  • स्विच मोड पॉवर सप्लाई
  • सर्विस मोड पॉवर सप्लाई
  • श्योर माड्यूल पॉवर सप्लाई
  • सिक्योर माड्यूल पॉवर सप्लाई

उत्तर: स्विच मोड पॉवर सप्लाई

प्रश्न 60. यूपीएस (UPS) का कार्य है-

  • कम्प्यूटर की बैटरी को चार्ज करना
  • कम्प्यूटर को असुरक्षा से बचाना
  • कम्प्यूटर को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर: कम्प्यूटर को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना