Computer GK in Hindi for All Exams

प्रश्न 231. वेब पर किसी खास कम्प्यूटर और पूरी साइट के मेनपेज को पहचानता है-

  • यूआरएल (URL)
  • वेब साइट एंड्रेस
  • हाइपर लिंक
  • डोमेन नेम
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर: यूआरएल (URL)

प्रश्न 232. यूआरएल (URL) http://www….. में http होता है-

  • डोमेन नेम
  • डोमेन ऐड्रेस
  • होस्ट
  • प्रोटोकॉल
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर: प्रोटोकॉल

प्रश्न 233. कोई वेबसाइट एक्सेस करने पर सबसे पहले जो पेज दिखा पड़ता है, उसे कहते हैं-

  • मेन पेज
  • इनमें से कोई नहीं
  • फर्स्ट पेज
  • होम पेज

उत्तर: होम पेज

प्रश्न 234. याहू, गूगल व एमएसएन (MSN) हैं-

  • इंटरनेट साइट
  • कम्प्यूटर ब्रॉड
  • स्विटजरलैंड में बनने वाली घड़ियां
  • शनि ग्रह के छल्ले

उत्तर: इंटरनेट साइट

प्रश्न 235. सूचना राजपथ (Information Highway) किसे कहते हैं?

  • पेजर को
  • सेल्यूलर फोन को
  • इंटरनेट को
  • ई-मेल को

उत्तर: इंटरनेट को

प्रश्न 236. अधिकांश वेब साइट में एक मुख्य पृष्ठ होता है जो बाकी वेब पेज के लिए डोरवे (Doorway) का काम करता है। इसे कहते हैं-

  • होम पेज
  • यूआरएल
  • सर्च इंजन
  • ब्राउसर
  • इनमें से कोई नहीं।

उत्तर: होम पेज

प्रश्न 237. इंटरनेट पर प्रयुक्त स्टैण्डर्ड प्रोटोकाल है-

  • HTTP
  • Java
  • HTML
  • TCP/IP
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर: TCP/IP

प्रश्न 238. इंटरनेट पर सर्वर से अपने कम्प्यूटर पर सूचना प्राप्त करने के प्रोसेस को कहते हैं-

  • पुशिंग
  • पुलिंग
  • डाउन लोडिंग (Downloading)
  • ट्रांसफरिंग
  • इनमें से कोई नहीं।

उत्तर: डाउन लोडिंग (Downloading)

प्रश्न 239. वेब क्रॉलर को इस रूप में भी जाना जाता है-

  • सर्च ऑप्टीमाईजर
  • वेब मैनेजर
  • लिंक डायरेक्टरी
  • वेब स्पाइडर

उत्तर: वेब स्पाइडर

प्रश्न 240. सभी वेब साइट्स (Web Sites) तथा वेब पेज जो आपने एक समयावधि में देखे होते हैं, की जानकारी मिल जाती है-

  • टॉस्क बार से
  • टूल बार से
  • स्टेट्स बार से
  • हिस्ट्री लिस्ट से
  • इनमें से कोई नहीं।

उत्तर: हिस्ट्री लिस्ट से