Computer GK in Hindi for All Exams

प्रश्न 211. इथरनेट (Ethernet) है-

  • मैन (MAN)
  • एक रसायन
  • लैन (LAN)
  • वैन (WAN)

उत्तर: लैन (LAN)

प्रश्न 212. निम्नलिखित में से कौन-सा कम्प्यूटरों को टेलीफोन लाइनों का प्रयोग कर डाटा अंतरित करने की अनुमति देता है-

  • सीपीयू
  • प्रिंटर
  • कुंजी पटल
  • माडेम

उत्तर: माडेम

प्रश्न 213. सर्वर कम्प्यूटर वे होते हैं, जो. रिसोर्स प्रदान करते हैं- .से जुड़े दूसरे कम्प्यूटर को-

  • नेटवर्क
  • क्लाइंट
  • मेनफ्रेम
  • सुपर कम्प्यूटर
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर: नेटवर्क

प्रश्न 214. लॉग हॉल नेटवर्क (Long Haul Network) कहा जाता है-

  • मैन को
  • लैन को
  • इनमें से कोई नहीं
  • वैन को

उत्तर: वैन को

प्रश्न 215. संचार नेटवर्क जिसका प्रयोग बड़ी संस्थाओं द्वारा प्रादेशिक, राष्ट्रीय और वैश्विक क्षेत्र में किया जाता है, कहलाता है-

  • WAN
  • VAN
  • LAN
  • MAN

उत्तर: WAN

प्रश्न 216. आईएसडीएन सेवा में मॉडेम की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि –

  • इससे कम्प्यूटर को जोड़ा नहीं जा सकता हैं
  • यह छोटी दूरी के लिए प्रयोग किया जाता है
  • इसमें डाटा हस्तांतरण संभव नहीं है
  • इसमें डाटा हस्तांतरण डिजिटल रूप में होता है

उत्तर: इसमें डाटा हस्तांतरण डिजिटल रूप में होता है

प्रश्न 217. किसी बाहरी संस्था को इंटरनल वेब पेजों को एक्सेस करने देना हो, तो प्रयोग होता है-

  • इंटरनेट
  • हैकर
  • इंट्रानेट (Intranet)
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर: इंट्रानेट (Intranet)

इंटरनेट (Internet)

प्रश्न 218. विश्व व्यापी जाल WWW के आविष्कार तथा प्रवर्तक हैं-

  • बिल गेट्स
  • ली एन फियोंग
  • एन रसल
  • टिम बर्नर्स ली

उत्तर: टिम बर्नर्स ली

प्रश्न 219. एक कम्प्यूटर है जो ऐसे इंटरनेट से जुड़ा होता है जो एक स्पेशल वेब सर्वर साफ्टवेयर चलाता है और इंटरनेट पर दूसरे कम्प्यूटरों को वेब पेज भेज सकता है-

  • वेब सिस्टम
  • वेब सर्वर
  • वेब क्लाइंट
  • वेब पेज
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर: वेब सर्वर

प्रश्न 220. एचटीएमएल (HTML) का पूरा रूप है-

  • High Transfar Markup Language
  • Hyper Text Markup Language
  • High Text Machine Lanaguage
  • Hiper Text Machine Language
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर: Hyper Text Markup Language