Computer GK in Hindi for All Exams

प्रश्न 191. अर्पानेट है-

  • विश्व का पहला वैन
  • एशिया का पहला वैन
  • भारत का पहला वैन
  • विश्व का पहला लैन

उत्तर: विश्व का पहला वैन

प्रश्न 192. आभासी निजी परिपथ (Virtual Private Network) क्या है?

  • यह किसी संस्था का निजी कम्प्यूटर परिपथ है जिसमें सुदूर बैठे प्रयोक्ता संस्था के सर्वर के माध्यम से सूचना प्रेषित कर सकते हैं।
  • किसी निजी इंटरनेट पर बना कम्प्यूटर परिपथ है, है, जो प्रयोक्ताओं को अपनी संस्था के परिपथ में प्रवेश करने की सुविधा देता है और प्रेषित की जा रही सूचना को सुरक्षित रखता है।
  • यह एक ऐसा कम्प्यूटर परिपथ है जिसके द्वारा प्रयोक्ता सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से कंप्यूटिंग संसाधनों के साझे भंडार में प्रवेश पा सकते हैं।
  • उपरोक्त a, b और c में से कोई भी आभासी निजी परिपथ का सही वर्णन नहीं है।

उत्तर: किसी निजी इंटरनेट पर बना कम्प्यूटर परिपथ है, है, जो प्रयोक्ताओं को अपनी संस्था के परिपथ में प्रवेश करने की सुविधा देता है और प्रेषित की जा रही सूचना को सुरक्षित रखता है।

प्रश्न 193. नेशनल ई-गवर्नेस प्लान के अंतर्गत एसडब्ल्यूएएन (SWAN) है-

  • स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (State Wide Area Net work)
  • सिस्टम्स वाइड एरिया नेटवर्क
  • स्टेट वाइज एरिया नेटवर्क
  • सिस्टम्स वाइज एरिया नेटवर्क

उत्तर: स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (State Wide Area Net work)

प्रश्न 194. ब्लूटूथ (Bluetooth) प्रौद्योगिकी संभव बनाती है-

  • उपकरणों के बीच वायरलेस संचार को
  • मोबाइल फोन पर सिग्नल प्रसारण को
  • लैंडलाइन से मोबाइल फोन संचार
  • सेटेलाइट टेलीविजन संचार

उत्तर: उपकरणों के बीच वायरलेस संचार को

प्रश्न 195. इंट्रानेट (Intranet) क्या है?

  • सूचना के अंतरण के लिए प्रयुक्त आंतरिक इंटरनेट
  • सूचना को बाहरी कंपनी को अंतरण करने के लिए प्रयुक्त आंतरिक नेटवर्क
  • किसी संस्था के अंदर सूचनाओं के अंतरण के लिए प्रयुक्त आंतरिक नेटवर्क
  • सूचना को दो संस्थाओं के बीच अंतरण के लिए प्रयुक्त आंतरिक नेटवर्क
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर: किसी संस्था के अंदर सूचनाओं के अंतरण के लिए प्रयुक्त आंतरिक नेटवर्क

प्रश्न 196. प्रकाश तंतु (Optic Fibre) जिस सिद्धांत पर कार्य करता है, वह है-

  • पूर्ण आंतरिक परावर्तन (Total Internal Reflection)
  • अपवर्तन (Refraction)
  • प्रकीर्णन (Scattering)
  • व्यतिकरण (Interference)

उत्तर: पूर्ण आंतरिक परावर्तन (Total Internal Reflectio


प्रश्न 197. निम्नलिखित पर विचार कीजिए-

  1. ब्लूटूथ (Bluetooth) उपकरण
  2. तार रहित फोन (Chordless Phone)
  3. सूक्ष्म तरंग अवन (Micro Wave Oven)
  4. वाई-फाई (WiFi) उपकरण

इनमें से कौन से 2.4 और 2.5 GHz रेडियो आवृत्ति बैंड पर प्रचालन कर सकते हैं?.

  • 3 और 4
  • 1, 2, 3 और 4
  • 1 और 2
  • 1, 2 और 4

उत्तर: 1, 2, 3 और 4

प्रश्न 198. किसी कंपनी के कर्मचारियों द्वारा एक ही स्थान में उपयोग किया जाने वाला अनन्य रूप से निजी नेटवर्क होगा-

  • इंटरनेट
  • लोकल एरिया नेटवर्क (LAN)
  • वाइड एरिया नेटवर्क (WAN)
  • आपनिट (APRANET)

उत्तर: लोकल एरिया नेटवर्क (LAN)

प्रश्न 199. कम्प्यूटर का जाल क्रमित (Net Working) करना –

  • खतरों के अवसरों में बढ़ोत्तरी करता है।
  • कम्प्यूटर की उपयोगिता बढ़ाता है।
  • सूचना अभिगमन की संभावनाओं को बढ़ाता है।
  • उपरोक्त सभी

उत्तर: उपरोक्त सभी

प्रश्न 200. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

  • माडेम एक साफ्टवेयर होता है।
  • माडेम वोल्टेज का स्थायीकरण करता है।
  • माडेम प्रचालक तंत्र होता है।
  • माडेल एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में तथा डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में बदलता है।

उत्तर: माडेल एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में तथा डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में बदलता है।