Computer GK in Hindi for All Exams

प्रश्न 171. जी.आई.एफ. (GIF) का आशय है-

  • जियोग्राफिकल इमेज फार्मेट
  • ग्लोबल इमेज फार्मेट
  • ग्राफिकल इंटरचेंज फार्मेट (Graphical Interchange Format)
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर: ग्राफिकल इंटरचेंज फार्मेट (Graphical Interchange Format)

प्रश्न 172. दो या अधिक प्रोग्राम के एक साथ प्रोसेसिंग की प्रक्रिया कहलाती है-

  • टाइम शेयरिंग
  • मल्टी प्रोग्रामिंग
  • मल्टी प्रोसेसिंग
  • मल्टी टास्किंग

उत्तर: मल्टी प्रोसेसिंग

प्रश्न 173. कम्प्यूटर सिस्टम का भाग जिसमें प्रोग्राम या अनुदेश शामिल होते हैं, कहलाता है-

  • इन्फार्मेशन
  • साफ्टवेयर
  • हार्डवेयर
  • आइकन
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर: साफ्टवेयर

प्रश्न 174. जो अनुदेश आसानी से समझा जा सकता है, उसे कहते हैं-

  • यूजर फ्रेडली (User Friendly)
  • इन्फार्मेशन
  • वर्ड प्रोसेसिंग
  • आइकन
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर: यूजर फ्रेडली (User Friendly)

प्रश्न 175. प्रोग्राम के कम्पाइलिंग से बनता है—

  • एल्गोरिथम
  • प्रोग्राम स्पेसिफिकेशन
  • सब रूटीन
  • एक्जीक्यूटेबल प्रोग्राम
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर: एक्जीक्यूटेबल प्रोग्राम

प्रश्न 176. ‘C’ भाषा है-

  • उच्च स्तरीय भाषा
  • संयोजन स्तर की भाषा
  • निम्न स्तरीय भाषा
  • मशीन स्तर की भाषा

उत्तर: उच्च स्तरीय भाषा

प्रश्न 177. किसी प्रोग्राम के मानव द्वारा पठनीय दर्शन को कहते हैं-

  • प्रोग्राम कोड
  • सोर्स कोड
  • सिस्टम कोड
  • ह्यूमन कोड
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर: प्रोग्राम कोड

प्रश्न 178. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में स्प्रेडशीट (Spread Sheet) साफ्टवेयर अधिक उपयोगी होता है-

  • संदेश प्रेषण
  • मनोविज्ञान
  • सांख्यिकी
  • प्रकाश

उत्तर: सांख्यिकी

प्रश्न 179. कम्प्यूटर के संदर्भ में साफ्टवेयर का अर्थ है—

  • कम्प्यूटर प्रोग्राम्स
  • ह्यूमन ब्रेन
  • फ्लॉपी डिस्क
  • कम्प्यूटर सर्किट

उत्तर: कम्प्यूटर प्रोग्राम्स

प्रश्न 180. एक जानबूझकर विघटनकारी सॉफ्टवेयर जो कंप्यूटर से कंप्यूटर तक फैलता है, को कहा जाता है।

  • चैट सॉफ्टवेयर
  • वायरस
  • सर्च इंजन
  • ई-मे

उत्तर: वायरस