Computer GK in Hindi for All Exams

प्रश्न 161. वह भाषा जिसे कम्प्यूटर बिना लैंग्वेज ट्रांसलेटर प्रोग्राम के समझता है, कहलाती है-

  • मशीनी भाषा
  • उपयुक्त तीनों
  • अमेरिकन भाषा
  • एसेंबली भाषा
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर: मशीनी भाषा

प्रश्न 162. ……..एक ऐसी सेवा है जो संगठनों को अपनी वेबसाइट बनाने की अनुमति देती है।

  • लिनेक्स होसिस्टंग
  • वेब होस्टिंग
  • डोमेन होस्टिंग
  • विंडोज होस्टिंग
  • वेब सर्किंग

उत्तर: वेब होस्टिंग

प्रश्न 163. दो या अधिक प्रोसेसर द्वारा दो साथ प्रोसेसिंग कहलाता है- या अधिक प्रोग्रामों का साथ-

  • मल्टी टास्किंग
  • मल्टी प्रोसेसिंग
  • मल्टी प्रोग्रामिंग
  • टाइम शेयरिंग
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर: मल्टी प्रोसेसिंग

प्रश्न 164. जब कम्प्यूटर ऑन करते हैं तो बूट रूटीन यह टेस्ट करता है-

  • डिस्क ड्राइव टेस्ट
  • पावर ऑन सेल्फ टेस्ट (POST)
  • रैम टेस्ट
  • मेमोरी टेस्ट
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर: पावर ऑन सेल्फ टेस्ट (POST)

प्रश्न 165. उपयोगकर्ता यह कैसे निर्धारित कर सकता है कि कम्प्यूटर पर कौन सा प्रोग्राम उपलब्ध है-

  • हार्ड डिस्क की प्रॉपर्टी देखकर
  • बूटिंग के दौरान प्रोग्राम की सूची देखकर
  • डिस्क की फाइलें देखकर
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर: बूटिंग के दौरान प्रोग्राम की सूची देखकर

प्रश्न 166. कौन सा साफ्टवेयर शब्द संसाधन में प्रयुक्त किया जाता है-

  • वर्ड स्टार
  • उपयुक्त सभी
  • पेज मेकर
  • एमएस वर्ड

उत्तर: उपयुक्त सभी

प्रश्न 167. कम्प्यूटर के सभी भाग ठीक कार्य कर रहे हैं तथा सिस्टम में लगे हुए हैं, यह सुनिश्चित किया जाता है-

  • प्रोसेसिंग द्वारा
  • इडिटिंग द्वारा
  • बूटिंग द्वारा
  • डेस्कटॉप द्वारा

उत्तर: बूटिंग द्वारा

प्रश्न 168. एक कम्प्यूटर प्रोग्राम जिससे कम्प्यूटर का प्रयोग करना आसान हो जाता है-

  • एप्लिकेशन प्रोग्राम
  • आपरेटिंग सिस्टम
  • यूटिलिटी साफ्टवेयर
  • नेटवर्क

उत्तर: यूटिलिटी साफ्टवेयर

प्रश्न 169. अनुदेशों का समूह, जो कम्प्यूटर को क्या करना है, यह बतलाता है, कहलाता है-

  • डी बगर
  • इंटरप्रीटर
  • कंपाइलर
  • प्रोग्राम

उत्तर: प्रोग्राम

प्रश्न 170. कम्प्यूटर आंकड़ों में अशुद्धि को कहा जाता है-

  • बाइट
  • चिप
  • बिट
  • बग

उत्तर: बग