प्रश्न 141. बायनरी नंबर प्रणाली में कितने अंक होते हैं?
- 1
- 8
- 2
- 4
उत्तर: 2
प्रश्न 142. कम्प्यूटर में शब्द की लम्बाई को मापा जाता है-
- इनमें से कोई न
- बाइट
- मीटर
- किलोग्राम
उत्तर: बाइट
प्रश्न 143. इनमें से कौन कम्प्यूटर में प्रयुक्त अंक पद्धति है-
- द्विआधारी (Binary)
- आक्टल (Octal)
- हेक्साडेसिमल (Hexadecimal)
- उपर्युक्त तीनों
उत्तर: उपर्युक्त तीनों
प्रश्न 144. कंप्यूटर के घड़ी की स्पीड की गणना किसमें की जाती है-
- मेगाबाइट
- इनमें से कोई नहीं
- बिट
- गीगाबाइट
उत्तर: बिट
सॉफ्टवेयर (Software)
प्रश्न 145. ‘लिनक्स’ एक- 1 है –
- बीमारी का नाम है
- केमिकल का नाम है
- कम्प्यूटर वायरस है
- आपरेटिंग सिस्टम का नाम है
उत्तर: आपरेटिंग सिस्टम का नाम है
प्रश्न 146. असेम्बलर का कार्य है-
- बेसिक भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
- उच्च स्तरीय भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
- असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
- असेम्बली भाषा को उच्च स्तरीय भाषा में परिवर्तित करना
उत्तर: असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
प्रश्न 147. सीएडी (CAD) का तात्पर्य है-
- कम्प्यूटर एल्गोरिथम फॉर डिजाइन
- कम्प्यूटर एडेड डिजाइन
- कम्प्यूटर एप्लिकेशन इन डिजाइन
- उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: कम्प्यूटर एडेड डिजाइन
प्रश्न 148. माइक्रोसाफ्ट ऑफिस है-
- शेयर वेयर
- अप्लिकेशन साफ्टवेयर
- ओपेन सोर्स साफ्टवेयर
- पब्लिक डोमेन साफ्टवेयर
- वर्टिकल मार्केट अप्लिकेशन
उत्तर: अप्लिकेशन साफ्टवेयर
प्रश्न 149. पब्लिक डोमेन साफ्टवेयर है-
- (a) पब्लिक द्वारा बनाया गया साफ्टवेयर
- (b) इंटरनेट पर मुफ्त में उपलब्ध साफ्टवेयर
- (c) सरकारी साफ्टवेयर
- (d) माइक्रोसाफ्ट साफ्टवेयर
उत्तर: इंटरनेट पर मुफ्त में उपलब्ध साफ्टवेयर
प्रश्न 150. बैक अप कहलाता है-
- डाटा को पीछे रखना
- मूल स्त्रोत से अलग डाटा को कॉपी कर सुरक्षित रखना
- प्रोग्राम को सेव करना
- इनमें से कोई नहीं
उत्तर: मूल स्त्रोत से अलग डाटा को कॉपी कर सुरक्षित रखना