Computer GK in Hindi for All Exams

प्रश्न 111. कम्प्यूटर हार्डवेयर जो आंकड़ों के बहुत अधिक मात्रा का भण्डारण कर सकता है, कहलाता है-

  • डिस्क
  • उपरोक्त में से कोई नहीं
  • चुंबकीय टेप
  • a और b दोनों

उत्तर: a और b दोनों

प्रश्न 112. कम्प्यूटर हार्डवेयर जो सिलिकन का बना होता है, आंकड़ों को बहुत अधिक मात्रा में भण्डारण में रख सकता है, कहलाता है-

  • चिप
  • फाइल्स
  • डिस्क
  • मैग्नेटिक टेप

उत्तर: चिप

प्रश्न 113. रजिस्टर (Register) उच्च गति स्मृति तत्व हैं, जो स्थित होते हैं-

  • सीपीयू में
  • इनपुट/आउटपुट यूनिट में
  • ROM या EPROM में
  • स्मृति में

उत्तर: ROM या EPROM में

प्रश्न 114. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है?

  • (1) प्राइमरी मेमोरी का एक्सेस टाइम सेकंडरी मेमोरी के एक्सेस टाइम से ज्यादा होता है।
  • (ii) समान संग्रहण क्षमता के लिए, DRAM, SRAM की तुलना में सस्ती है।

(a) केवल (i)

(b) केवल (ii)

(c) दोनों (i) और (ii)

(d) न तो (i) और न ही (ii)

उत्तर: केवल (ii)

प्रश्न 115. CD-RW का पूरा रूप है-

  • Compact Drum-Read-write
  • Compact Diskette-Read write
  • Compact Disc-Read only then write
  • Compact Diskette-Random write
  • Compact Disc-Re writable

उत्तर: Compact Drum-Read-write

प्रश्न 116. रैम (RAM) वोलाटाइल (Volatile) या अस्थायी मेमोरी है क्योंकि-

  • इसे रीड और राइट दोनों के लिए प्रयोग किया जाता है।
  • इसमें किसी भी लोकेशन को सीधे पढ़ा जा सकता है।
  • इसमें डाटा बनाये रखने के लिए लगातार पॉवर सप्लाई की जरूरत होती है।
  • इसमें लगातार पॉवर सप्लाई की जरूरत नहीं होती।
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर: इसमें डाटा बनाये रखने के लिए लगातार पॉवर सप्लाई की जरूरत होती है।

प्रश्न 117. सहायक (ऑग्जिलिरी) मेमोरी को लोकप्रिय रूप से. नाम से जाना जाता है।

  • प्राइमरी स्टोरेज
  • सेकंडरी स्टोरेज
  • रैंडम एक्सेस स्टोरेज डिवाइस
  • प्रोसेसिंग यूनिट

उत्तर: सेकंडरी स्टोरेज

प्रश्न 118. किसी स्टोरेज मीडियम में स्टोर की जा सकने वाली डाटा की अधिकतम मात्रा को कहते हैं-

  • मैग्नेटिक स्टोरेज
  • आप्टिकल स्टोरेज
  • सॉलिड स्टेट स्टोरेज
  • स्टोरेज क्षमता
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर: स्टोरेज क्षमता

प्रश्न 119. फाइल को सेव (Save) कर कम्प्यूटर बंद कर देने पर डाटा यथावत रहता है-

  • सेकेण्डरी स्टोरेज में
  • प्राइमरी स्टोरेज में
  • रैम में
  • मदरबोर्ड में

उत्तर: सेकेण्डरी स्टोरेज में

प्रश्न 120. जब पॉवर ऑफ या बंद कर दी जाती है, तो यह मेमोरी अपने डाटा या कंटेन्ट खो देती है। इसे कहते हैं-

  • डायनमिक मेमोरी
  • स्टैटिक मेमोरी
  • वोलटाइल (Volatile)/अस्थायी मेमोरी
  • गैर वोलटाइल मेमोरी
  • दोषपूर्ण मेमोरी

उत्तर: वोलटाइल (Volatile)/अस्थायी मेमोरी