Computer GK in Hindi for All Exams

मेमोरी (Memory)

प्रश्न 101. सीडी रॉम (CD ROM) का पूर्ण रूप है-

  • काम्पैक्ट डिस्क रीड ओनली मेमोरी
  • सर्वयूलर डिस्क रीड ओनली मेमोरी
  • उपरोक्त में से कोई नहीं
  • कोर डिस्क रीड ओनली मेमोरी

उत्तर: काम्पैक्ट डिस्क रीड ओनली मेमोरी

प्रश्न 102. ऐसे अप्लिकेशन के लिए मैग्नेटिक टेप प्रैक्टिकल नहीं है जिनमें डाटा शीघ्र रिकाल (Recall) किया जाना है क्योंकि टेप है-

  • रैण्डम एक्सेस मीडियम
  • सिक्वेंशियल एक्सेस मीडियम
  • रीड ओनली मीडियम
  • आसानी से डैमेज
  • महंगा स्टोरेज

उत्तर: सिक्वेंशियल एक्सेस मीडियम

प्रश्न 103. एक डिवाइस को डाटा और इंसट्रक्शन लोकेट करने और उन्हें सीपीयू को उपलब्ध कराने में लगा समय कहलाता है-

  • प्रोसेसिंग टाइम
  • क्लॉक स्पीड
  • एक्सेस टाइम
  • सीपीयू स्पीड
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर: एक्सेस टाइम

प्रश्न 104. कैश मेमोरी का प्रयोग किया जाता है-

  • स्थायी भंडारण के लिए
  • मेमारी व प्रोसेसर के बीच गति अवरोध को दूर करने के लिए
  • महत्त्वपूर्ण डाटा के लिए
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर: मेमारी व प्रोसेसर के बीच गति अवरोध को दूर करने के लिए

प्रश्न 105. वह डाटा जो मेमोरी में निर्माण के समय ही रिकार्ड किया गया हो और उसे प्रयोक्ता परिवर्तित (Change) या मिटा (erase) नहीं सकता, कहलाता है।

  • केवल मेमोरी
  • केवल राइट
  • केवल रन
  • नान चेंजबल
  • केवल रीड (Read only)

उत्तर: केवल रीड (Read only)

प्रश्न 106. रैम (RAM) वोलाटाइल (Volatile) या अस्थायी मेमोरी है क्योंकि-

  • इसे रीड और राइट दोनों के लिए प्रयोग किया जाता है।
  • इसमें किसी भी लोकेशन को सीधे पढ़ा जा सकता है।
  • इसमें डाटा बनाये रखने के लिए लगातार पॉवर सप्लाई की जरूरत होती है।
  • इसमें लगातार पॉवर सप्लाई की जरूरत नहीं होती।
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर: इसमें डाटा बनाये रखने के लिए लगातार पॉवर सप्लाई की जरूरत होती है।

प्रश्न 107. जब आप पीसी (PC) पर किसी डाक्यूमेंट पर कार्य करते हैं, तो डाक्यूमेंट अस्थायी रूप से कहां स्टोर किया जाता है-

  • रॉम (ROM)
  • सीडी रॉम
  • रैम (RAM)
  • फ्लैश मेमोरी
  • सीपीयू

उत्तर: रैम (RAM

प्रश्न 108. कम्प्यूटर में एक अनुप्रयोग से दूसरे अनुप्रयोग में सामग्री का अंतरण कहलाता है-

  • डायनेमिक डाटा एक्सचेंज
  • डायनेमिक डिस्क एक्सचेंज
  • डॉजी डाटा एक्सचेंज
  • डॉगमैटिक डाटा एक्सचेंज

उत्तर: डायनेमिक डाटा एक्सचेंज

प्रश्न 109. कम्प्यूटर में स्मृति का प्रकार नहीं है-

  • सेमी कण्डक्टर
  • मैग्नेटिक
  • सर्वर
  • ऑप्टिकल

उत्तर: सर्वर

प्रश्न 110. पेन ड्राइव है-

  • एक स्थिर द्वितीय भंडारक इकाई
  • एक चुंबकीय द्वितीय भंडारक इकाई
  • एक हटाई जाने वाली द्वितीय भंडारक इकाई
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर: एक हटाई जाने वाली द्वितीय भंडारक इकाई