Coding Decoding Reasoning Questions in Hindi

प्रश्न 91. एक निश्चित कूट भाषा में ‘MENTOR’ को ‘EMOUPS’ लिखा जाता है और ‘OCTAGON’ को ‘COUBHPO’ लिखा जाता है। उस कूट भाषा में ‘PENCIL’ को कैसे लिखा जाएगा?

  • EPLICN
  • LINCENP
  • PLICNE
  • EPODJM

उत्तर: EPODJM

प्रश्न 92. एक विशिष्ट कोड भाषा में, “FRIED” को “EQHDC” लिखा जाता है। इस कोड भाषा में “RUSTY” को किस प्रकार लिखा जाएगा?

  • PAXYZ
  • OTRSX
  • PARSX
  • NOVSZ

उत्तर: NOVSZ

प्रश्न 93. यदि ‘जल’ को ‘भोजन’ कहा जाए, ‘भोजन’ को ‘वृक्ष’ कहा जाए, ‘वृक्ष’ को ‘आसमान’ कहा जाए, ‘आसमान’ को ‘कुआँ’ कहा जाए और ‘कुआँ’ को ‘तालाब’ कहा जाए, तो ‘फल’ किस पर फलेंगे?

  • भोजन
  • आसमान
  • कुआँ
  • वृक्ष
  • जल

उत्तर: आसमान

प्रश्न 94. यदि ‘नारंगी’ को ‘मक्खन’ कहा जाए, ‘मक्खन’ को ‘साबुन’ कहा जाए, ‘साबुन’ को ‘स्याही’ कहा जाए, ‘स्याही’ को ‘मधु’ कहा जाए और ‘मधु’ को ‘नारंगी’ कहा जाए, तो कपड़ा धोने के लिए किस चीज का प्रयोग किया जाएगा?

  • साबुन
  • नारंगी
  • मधु
  • मक्खन
  • स्याही

उत्तर: स्याही

प्रश्न 95. यदि ‘आसमान’ को ‘जल’ कहा जाए, ‘जल’ को ‘हरा’ कहा जाए, ‘हरा’ को ‘हवा’ कहा जाए, ‘हवा’ को ‘नीला’ कहा जाए, ‘नीला’ को ‘बादल’ कहा जाए, ‘बादल’ को ‘पीला’ कहा जाए और ‘पीला’ को ‘जमीन’ कहा जाए, तो मछली कहाँ रहेगी?

  • जल
  • पीला
  • हवा
  • हरा
  • आसमान

उत्तर: हरा

प्रश्न 96. यदि ऐसे जन्तु जो ‘चल’ सकते हैं उसे ‘तैराक’ कहा जाए, जो ‘रंग’ सकते हैं उसे ‘हवाबाज’ कहा जाए, जो ‘जल’ में रहते हैं उसे ‘साँप’ कहा जाए और जो ‘आसमान’ में उड़ते हैं उन्हें ‘शिकारी’ कहा जाए, तो छिपकिली को क्या कहा जाएगा?

  • साँप
  • हवाबाज
  • शिकारी
  • तैराक
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर: हवाबाज

प्रश्न 97. यदि ‘कलम’ को ‘दवात’ कहा जाए, ‘दवात’ को ‘स्याही’ कहा जाए, ‘स्याही’ को ‘रबड़’ कहा जाए, ‘रबड़’ को ‘स्लेट’ कहा जाए, ‘स्लेट’ को ‘पेंसिल’ कहा जाए, ‘पेंसिल’ को ‘किताब’ कहा जाए, ‘किताब’ को ‘आसमान’ कहा जाए और ‘ ‘आसमान’ को ‘जहाज’ कहा जाए, तो कागज पर लिखे को मिटाने के लिए किस चीज का प्रयोग किया जाएगा?

  • रबड़
  • स्लेट
  • आसमान
  • पेंसिल
  • किताब

उत्तर: स्लेट

प्रश्न 98. यदि ‘पक्षी’ को ‘हवाई जहाज’ कहा जाए, ‘हवाई जहाज’ को ‘नाव’ कहा जाए, ‘नाव’ को ‘मछली’ कहा जाए, ‘मछली’ को साँप कहा जाए, ‘साँप’ को डंडा’ कहा जाए, ‘डंडा’ को ‘हाथ’ कहा जाए और ‘हाथ’ को ‘कलम’ कहा जाए, तो मछुआरा नदी में किस चीज को पकड़ेगा?

  • मछली
  • नाव
  • डंडा
  • कलम
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर: इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 99. यदि ‘आग’ को ‘पानी’ कहा जाए, ‘पानी’ को ‘हवा’ कहा जाए, ‘हवा’ को ‘भोजन’ कहा जाए, ‘भोजन’ को ‘भूख’ कहा जाए, ‘भूख’ को ‘प्यास’ कहा जाए, ‘प्यास’ को ‘तपिश’ कहा जाए और ‘तपिश’ को ‘ठंढक’ कहा जाए, तो प्यासा को किस चीज की जरूरत होगी?

  • आग
  • पानी
  • भोजन
  • हवा
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर: हवा

प्रश्न 100. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘CAPON’ को ‘EYRMP’ के रूप में लिखा जाता है और ‘DECOY’ को ‘FCEMA’ के रूप में लिखा जाता है। तो उसी भाषा में, ‘POWER’ को कैसे लिखा जाएगा?

  • ROGDT
  • RMYCT
  • RMWDT
  • RNVDV

उत्तर: RMYCT