300+ Chemistry GK Questions Answers in Hindi

प्रश्न 81. निम्न में से कौन सा रासायनिक परिवर्तन का उदाहरण है?

  • प्रिज्म से गुजरने पर श्वेत प्रकाश का सात रंगों में विभक्त होना
  • सब्जियों को पकाने पर उनका मुलायम हो जाना
  • सानी हुई मिट्टी का सूखने पर भंगुर हो जाना
  • नमक का पानी में घुलना

उत्तर: सब्जियों को पकाने पर उनका मुलायम हो जाना

प्रश्न 82. खाद्य पदार्थों के डिब्बों पर जिंक की बजाय टिन का लेप होता है क्योंकि-

  • टिन की अपेक्षा जिंक महंगा है
  • टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक
  • टिन की अपेक्षा जिंक अधिक क्रियाशील है
  • टिन की अपेक्षा जिंक कम क्रियाशील है

उत्तर: टिन की अपेक्षा जिंक अधिक क्रियाशील है

प्रश्न 83. घरेलू एल०पी०जी० सिलेंडरों में दाब मापक नहीं प्रदान किए जाते हैं, क्योंकि?

  • ये बहुत महंगे होते हैं।
  • ये एल०पी०जी० सिलेंडरों में गैस की मात्रा को प्रदर्शित नहीं कर सकते।
  • इनका प्रयोग निरापद नहीं है।
  • ये एल.पी.जी. द्वारा चोक हो जाते हैं।

उत्तर: ये एल०पी०जी० सिलेंडरों में गैस की मात्रा को प्रदर्शित नहीं कर सकते।

प्रश्न 84. कार के इंजन में नाकिंग से बचने के लिए निम्न में से कौन प्रयोग में लाया जाता है?

  • एथिल एल्कोहल
  • ब्यूटेन
  • लेड टेट्रा एथिल
  • श्वेत पेट्रोल

उत्तर: लेड टेट्रा एथिल

प्रश्न 85. गैसोहोल क्या है-

  • एथिल एल्कोहल + पेट्रोल
  • प्राकृतिक गैस + एथिल एल्कोहल
  • एल्कोहल में विलायित कोई गैस
  • एथिल एल्कोहल + मिट्टी का तेल

उत्तर: एथिल एल्कोहल + पेट्रोल

प्रश्न 86. गाड़ियों को चलाने के लिए हाइड्रोजन गैस सुविधाजनक रूप से ईंधन के रूप में प्रयोग में लाई जा सकती है यदि वह कम ताप पर किसी पदार्थ द्वारा शोषित हो ताकि वह निर्वातक द्वारा उत्पन्न तापमान पर मुक्त हो सके। वह पदार्थ कौन सा है जो भारत में पाया जाता है?

  • हाइड्राइड
  • कोयला
  • सोप स्टोन
  • रेजिन

उत्तर: हाइड्राइड

प्रश्न 87. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  • 1. द्रवित प्राकृतिक गैस को अत्यधिक शीत ताप तथा उच्च दाब में द्रवित किया जाता है जिसमें विशेष रूप से अभिकल्पित पात्रों में उसका संग्रहण अथवा परिवहन सुसाध्य हो सके।
  • 2. भारत में प्रथम एल.एन.जी. टर्मिनल हासन में निर्मित हुआ।
  • 3. द्रवित पेट्रोलियम गैस से प्राकृतिक गैस द्रव्यों का पृथक्करण किया जाता है और इनमें इथेन, प्रोपेन, ब्यूटेन तथा प्राकृतिक गैसोलीन सम्मिलित है।
  • उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
  • केवल 1
  • 1 और 3
  • 2 और 3
  • 1, 2 और 3

उत्तर: केवल 1

प्रश्न 88. प्रोड्यूसर गैस ईंधन तथा नाइट्रोजन के स्त्रोत के रूप में प्रयोग किया जाता है। यह गैस प्राप्त की जाती है-

  • गर्म वर्कयंत्र (Retort) पर तेल के छिड़काव द्वारा
  • पानी और हवा का मिश्रण तप्त कोक पर प्रवाहित करने पर
  • हवा को उदीप्त कोक के फैलाव पर प्रवाहित करने पर
  • भाप को उदीप्त कोक पर प्रवाहित करने पर

उत्तर: भाप को उदीप्त कोक पर प्रवाहित करने पर

प्रश्न 89. दो गुब्बारों को हाइड्रोजन तथा हीलियम के समान ग्रा अणुओं से भरा जाता है। दोनों में एक ही आकार के फेर किये जाते हैं। सबसे पहले कौन-सा गुब्बारा संकुचित हो जायेगा?

  • हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा संकुचित नहीं होगा
  • हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा
  • हीलियम से भरा गुब्बारा
  • दोनों एक ही समय पर संकुचित होंगे

उत्तर: हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा

प्रश्न 90. धुआँ (स्माग) आवश्यक रूप से वायुमण्डल में निम्नलिखित की उपस्थिति के कारण होता है-

  • ओजोन तथा नाइट्रोजन
  • ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन
  • नाइट्रोजन तथा सल्फर के आक्साइड
  • ऑक्सीजन तथा ओजोन

उत्तर: नाइट्रोजन तथा सल्फर के आक्साइड