300+ Chemistry GK Questions Answers in Hindi

प्रश्न 291. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु पारद धातु मिश्रण का गठन करती है, जब इसे किसी धातु के साथ मिश्रित किया जाता है-

  • ऐलुमिनियम
  • चाँदी
  • मरकरी
  • सोना

उत्तर: मरकरी

प्रश्न 292. फ्यूज तार किससे बनती है?

  • टिन और तांबे की मिश्रधातु
  • टिन और सीसा की मिश्रधातु
  • टिन और एलुमिनियम की मिश्रधातु
  • निकेल और क्रोमियम की मिश्रधातु

उत्तर: टिन और सीसा की मिश्रधातु

प्रश्न 293. जियोलाइट क्या है?

  • ऐलुमिनियम से
  • हाइड्रेटेड फेरिक ऑक्साइड
  • हाइड्रेटड सोडियम ऐलुमिनियम सिलिकेट
  • सोडियम हेक्सामेटा फॉस्फेट
  • सोडियम टेट्राबोरेट

उत्तर: हाइड्रेटड सोडियम ऐलुमिनियम सिलिकेट

प्रश्न 294. “समान तापमान एवं दबाव पर सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की संख्या बराबर होती है” इस नियम को कहा जाता है-

  • बॉयल का नियम
  • चार्ल्स का नियम
  • एवोगाड्रो का नियम
  • गे-लुसाक का नियम

उत्तर: एवोगाड्रो का नियम

प्रश्न 295. किसी गैस का आण्विक द्रव्यमान होता है।

  • उसके वाष्पदाब से दुगुना
  • उसके वाष्पदाब से आधा
  • उसके वाष्पदाब के बराबर
  • इसके वाष्पदाब से असम्बद

उत्तर: उसके वाष्पदाब से दुगुना

प्रश्न 296. निम्नलिखित में से किस अम्ल में क्षारकता तीन है?

  • डाइसोडियम हाइड्रोजन फॉस्फेट
  • सोडियम फॉस्फेट
  • फॉस्फोरिक अम्ल
  • सोडियम डाइहाइड्रोजन फॉस्फेट

उत्तर: फॉस्फोरिक अम्ल

प्रश्न 297. मार्बल का प्रयोग भवन-निर्माण सामग्री के रूप में भी किया जाता है और मूर्ति बनाने के लिए भी इसका रासायनिक नाम क्या है?

  • कैल्सियम कार्बोनेट
  • कैल्सियम क्लोराइड
  • कैल्सियम बाइकार्बोनेट
  • कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड

उत्तर: कैल्सियम कार्बोनेट


प्रश्न 298. विद्युततापी साधन के लिए तापी घटक बनाने के लिए जिस मिश्रधातु का प्रयोग किया जाता है, वह कौन-सी है?

  • जर्मन सिल्वर
  • सोल्डर
  • मिश्रधातु इस्पात
  • नाइक्रोम

उत्तर: नाइक्रोम

प्रश्न 299. निम्न में से किस उद्योग में अभ्रक कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है-

  • लोहा और इस्पात
  • खिलौने
  • ग्लास और कुम्हारी
  • वैद्युत

उत्तर: वैद्युत

प्रश्न 300. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व लोहे के साथ मिश्रित होने पर इस्पात बनता है उच्च ताप का प्रतिरोध कर सकता है जिसमें उच्च कठोरता एवं अपघर्षण प्रतिरोधक होती है?

  • एल्युमिनियम
  • क्रोमियम
  • निकेल
  • टंगस्टन

उत्तर: क्रोमियम