Biology GK Questions in Hindi

प्रश्न 221. टेस्ट – टयूब शिशु के लिए क्या होता है?

  • निषेचन शरीर के बाहर
  • निषेचन शरीर के भीतर
  • भ्रूण का विकास टेस्ट-ट्यूब में
  • इनमे से कोई नहीं

उत्तर: निषेचन शरीर के बाहर

प्रश्न 222. फेफड़ो की कुल सामर्थ्य होती है-

  • प्रवाही-वायु तथा अवशेष वायु का योग
  • प्रवाही वायु तथा अन्तः श्वास आरक्षित वायु का योग
  • सजीव सामर्थ तथा अवशेष वायु का योग
  • उच्छ्वास आरक्षित वायु तथा अवशेष वायु का योग

उत्तर: सजीव सामर्थ तथा अवशेष वायु का योग

प्रश्न 223. अनिकेशजनन क्रिया में क्या होता है?

  • निषेचन से पूर्व शुक्राणु मर जाता है
  • अण्ड एक शुक्राणु द्वारा निषेचित होता है
  • कृत्रिम निषेचन होता है
  • बिना निषेचन के अंडे में विदलन होता है

उत्तर: बिना निषेचन के अंडे में विदलन होता है।

प्रश्न 224. शरीर में उपस्थित समन्वयन तंत्र क्या होता है?

  • रुधिर-परिसंचरण तंत्र
  • तंत्रिका एवं अन्तःस्त्रावी तंत्र
  • केवल अन्तःस्त्रावी तंत्र
  • केवल तंत्र

उत्तर: तंत्रिका एवं अन्तःस्त्रावी तंत्र

प्रश्न 225. एन्जाइमो एवं हार्मोन्स में एक प्रमुख समानता क्या होती है?

  • दोनों प्रोटीन होते है
  • दोनों सूक्ष्म मात्रा में काम में आते है
  • दोनों बार-बार काम में आते है
  • दोनों निश्चित पर ही सक्रिय होते है

उत्तर: दोनों सूक्ष्म मात्रा में काम में आते है

प्रश्न 226. जीभ के किस भाग पर वह स्वाद कलिकाये जो खट्टे का ज्ञान कराती है जो कहा पायी जाती है?

  • अग्र भाग में पायी जाती है
  • पश्च भाग में पायी जाती है
  • पार्श्व भाग में पायी जाती है
  • अधर भाग में पायी जाती है

उत्तर: पार्श्व भाग में पायी जाती है

प्रश्न 227. अनेक स्तनियों में वृषण उदरगुहा के बाहर वृषण कोषों में होते में है क्योकि –

  • शुक्रजनन देहताप से कम ताप पर होता है
  • वार्य-स्खलन में सहायता मिलती है
  • इससे अधिक सक्रिय शुक्राणु बनते है
  • सम्भाग में सुविधा होती है

उत्तर: शुक्रजनन देहताप से कम ताप पर होता है

प्रश्न 228. वृक्कों द्वारा उत्सर्जन में बहिष्कार होता है मुख्यतः-

  • अपचय के सरे उप्तादो का
  • उपचय के सरे उत्पादों का
  • नाइट्रोजनयुक्त उत्सर्जी उत्पादों का
  • इनमे से कोई नहीं

उत्तर: नाइट्रोजनयुक्त उत्सर्जी उत्पादों का

प्रश्न 229. किसी व्यक्ति में दृष्टि वैषम्य किस कारण होता है।

  • नेत्र लेंस के अपारदर्शी होंने के कारण होता है
  • नेत्र कोटरो में नेत्र गोलक के एक और झुके कारण होता है
  • नेत्र गोलको में तरल के अत्यधिक दबाब के कारण होता है
  • कार्निया की आकृति असामान्य होने के कारण होता है

उत्तर: नेत्र गोलको में तरल के अत्यधिक दबाब के कारण होता है

प्रश्न 230. ट्रिप्सिन बदलता है-

  • प्रोटीन्स को पेप्टोंस में
  • वसाओं को वसीय अम्ल में
  • सुक्रोस को ग्लूकोज़ एवं फ्रक्टोज में
  • ग्लाइकोजन लो माल्टोज में

उत्तर: प्रोटीन्स को पेप्टोंस में