250+ Bihar GK in Hindi with Questions and Answers

प्रश्न 51. बिहार के किस शहर में देश का पहला शिल्प कला -संग्रहालय बनाया जा रहा हैं?

  • दरभंदा
  • गया
  • पटना
  • नालंदा
  • उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर: पटना

प्रश्न 52. 1937 में प्रान्तीय स्वायत्तता के अन्तर्गत बिहार के प्रथम प्रधान मंत्री कौन थे?

  • मोहम्मद युनूस
  • श्रीकृष्ण सिंह
  • प्रो. अब्दुल बारी
  • रामसुन्दर सिंह
  • उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर: मोहम्मद युनूस

प्रश्न 53. प्रधानमंत्री सौभाग्य सहज बिजली हर घर योजना की शुरुआत की गई थी?

  • 2015
  • 2016
  • 2017
  • 2014
  • इनमें से कोई नहीं/ उपरोक्त दिए गए विकल्पों में एक

उत्तर: 2017

प्रश्न 54. भारतमाता आर्थिक गलियारा परियोजना की लक्षित ने लंबाई है?

  • 2400 km
  • 26000 km
  • 25000 km
  • 27000 km
  • इनमें से कोई नहीं/ उपरोक्त दिए गए विकल्पों में एक से अधिक।

उत्तर: 25000 km

प्रश्न 55. बिहार में मछली उत्पादन करने वाली अग्रणी जिले है-

  • मधुबनी और पूर्वी चम्पारण
  • मधुबनी और दरभंगा
  • पूर्वी चम्पारण और दरभंगा
  • पूर्वी चम्पारण और मुजफ्फरपुर
  • उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर: मधुबनी और दरभंगा

प्रश्न 56. बिहार के वे जिले कौन-से हैं, जिनमें 2001 और 2011 में क्रमशः सबसे कम ग्रामीण महिला साक्षरता दर थी-

  • किशनगंज और मधेपुरा
  • सुपौल और सहरसा
  • सुपौल औरम मधेपुर
  • किशनगंज और सहरसा
  • उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर: सुपौल औरम मधेपुर

प्रश्न 57. बिहार के राजनीतिज्ञ स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह पहली बार किस लोक सभा के लिए निर्वाचित हुए थे?

  • दसवीं लोक सभा
  • बारहवीं लोक सभा
  • ग्यारहवीं लोक सभा
  • तेरहवीं लोक सभा
  • उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर: ग्यारहवीं लोक सभा

प्रश्न 58. बिहार सरकार ने अगस्त 2018 में एक नयी योजना ‘सतत जीविकोपार्जन योजना’ शुरू की। इस योजना का उद्देश्य क्या है?

  • युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना
  • ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय निकायों के माध्यम से रोजगार प्रदान करना
  • अत्यधिक गरीब परिवारों को सतत आय का सृजन करने वाली परिसम्पत्ति प्रदान करना
  • युवाओं में दक्षता की वृद्धि के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करना
  • उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर: उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

प्रश्न 59. बिहार सरकार के सात निश्चयों में निम्न में से कौन-सा सम्मिलित नहीं है?

  • महिला रोजगार
  • साफ पीने का पानी
  • सभी परिवारों को बिजली की आपूर्ति
  • बाल-कल्याण
  • उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर: बाल-कल्याण

प्रश्न 60. निम्न में से कौन-सा बिहार के भूगर्भिक इतिहास में सबसे नवीनतम् है?

  • दक्षिण-पूर्व का धारवाड़ क्षेत्र
  • पठारी क्षेत्र
  • बिहार का मैदान
  • दक्षिण-पश्चिम का विंध्यन क्षेत्र
  • उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर: बिहार का मैदान