प्रश्न 251. सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के सबसे कम पुरुष साक्षरता दर वाला जिला (आरोही या बढ़ते क्रम में) है-
- अररिया-किशनगंज-शिवहर-मधेरा
- पूर्णिया-कटिहार-सीतामढ़ी-शिवर
- किशनगंज-मधेपुरा-शिवहर-अरया
- अररिया-सहरसा-किशनगंज-मधेरा
उत्तर: पूर्णिया-कटिहार-सीतामढ़ी-शिवर
प्रश्न 252. बिहार सरकार द्वारा लड़कियों के शिक्षा में सुधार के लिए योजना शुरू की गई है-
- मुख्यमंत्री बालिका साईकिल योजना
- मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना
- मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना
- उपरोक्त सभी
उत्तर: उपरोक्त सभी
प्रश्न 253. बिहार में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकारी मध्य विद्यालयों में नामांकित IX से XII वर्ग की जरूरतमंद छात्राओं को मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजनान्तर्गत स्कूली यूनिफार्म के लिए कितना रुपया उपलब्ध कराया जाता है?
- 500
- 600
- 1,000
- 900
उत्तर: 1,000
प्रश्न 254. बिहार में पंचायती राज व्यवस्था त्रिस्तरीय है । इसके सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है।
- सबसे निचले स्तर पर ग्राम पंचायत का गठन किया जाएगा जो गाँव की स्तर की होगी
- मध्य स्तर पर पंचायत समिति होगी जिसका गठन प्रखण्ड स्तर पर होगा
- सबसे उच्च स्तर पर या तृतीय स्तर पर जिला परिषद् का गठन किया जाएगा
- उपर्युक्त सभी
उत्तर: उपर्युक्त सभी
प्रश्न 255. बिहार की अर्थव्यवस्था से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है-
- सकल राज्य घरेलू उत्पाद में प्राथमिक क्षेत्र का हिस्सा घटा है
- सकल राज्य घरेलू उत्पाद में तृतीयक क्षेत्र का हिस्सा बढ़ा है
- बिहार में कुल मुद्रास्फीति दर और ग्रामीण मुद्रास्फीति दर संपूर्ण भारत की मुद्रास्फीति दरों से काफी नीचे है
- उपरोक्त सभी
उत्तर: उपरोक्त सभी
प्रश्न 256. सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला जिला (अवरोही या घटते क्रम में) है-
- पटना-मुजफ्फरपुर-नालंदा-भोजपुर
- रोहतास-मुंगेर-पटना-औरंगाबाद
- पटना-भोजपुर-रोहतास-नालंदा
- मुंगेर-पटना-भागलपुर-रोहतास
उत्तर: रोहतास-मुंगेर-पटना-औरंगाबाद
प्रश्न 257. बिहार में ग्राम पंचायत के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है?
- ग्राम पंचायत का गठन प्रत्येक 7000 व्यक्तियों की आबादी पर किया जाएगा
- प्रत्येक 1,500 आबादी पर ग्राम पंचायत के लिए एक सदस्य के प्रत्यक्ष चुनाव का प्रावधान है
- ग्राम पंचायतों का सर्वोच्च पदाधिकारी मुखिया होगा
- उपर्युक्त सभी
उत्तर: उपर्युक्त सभी
प्रश्न 258. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है।
- बिहार में स्वनियोजित महिला श्रमिकों का अनुपात संपूर्ण भारत के अनुपात काफी कम था ।
- बिहार में पुरूष श्रमशक्ति के लिए बेरोजगारी दर संपूर्ण भारत के स्तर से अधिक थी लेकिन महिलाओं के लिए यह संपूर्ण भारत से कम ।
- ग्रामीण बिहार में पुरुषों के लिए श्रमिक जनसंख्या अनुपात संपूर्ण भारत के औसत से कम था ।
- उपरोक्त सभी
उत्तर: उपरोक्त सभी
प्रश्न 259. बिहार पंचायत समिति के संबंध में कौन-सा कथन गलत है?
- प्रत्येक प्रखण्ड के लिए एक पंचायत समिति होगी
- पंचायत समिति की कार्यावधि उसकी पहली बैठक की निर्धारित तिथि से अगले पाँच वर्षों तक की होगी, इससे अधिक नहीं
- पंचायत समिति दो माह में कम-से-कम एक बार बैठक करेगी
- सरकार पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में किसी भी राजपत्रित अधिकारी की नियुक्ति कर सकता है
उत्तर: सरकार पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में किसी भी राजपत्रित अधिकारी की नियुक्ति कर सकता है
प्रश्न 260. बिहार में उद्योगों को सर्वाधिक नुकसान किस कारण से हुआ है?
- कार्यरत पूंजी का अभाव, कच्ची सामग्री की अनुपलब्धता
- सड़को की खास्ता स्थिति, बिजली की अनियमितता
- अपर्याप्त संचार सुविधा, अनुसंधान की कमी, राजनैतिक इच्छा शक्ति की कमी
- उपरोक्त सभी
उत्तर: उपरोक्त सभी