250+ Bihar GK in Hindi with Questions and Answers

प्रश्न 161. पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?

  • सन् 1916 में
  • सन् 1918 में
  • सन् 1917 में
  • सन् 1971 में

उत्तर: सन् 1916 में

प्रश्न 162. निम्नलिखित स्थानों में से कौन-से राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 30 से जुड़े हुए हैं?

  • पटना-हाजीपुर-छपरा
  • हाजीपुर-मुजफ्फरपुर
  • बख्तियारपुर-पटना-आरा
  • मोकामा-मुंगेर

उत्तर: बख्तियारपुर-पटना-आरा

प्रश्न 163. जनसंख्या घनत्व के घटते क्रम में व्यवस्थित जिलों के क्रम को पहचानिए-

  • पटना, वैशाली, सारण, दरभंगा
  • दरभंगा, पटना, सारण, वैशाली
  • पटना, दरभंगा, वैशाली, सारण
  • पटना, दरभंगा, सारण, वैशाली

उत्तर: दरभंगा, पटना, सारण, वैशाली

प्रश्न 164. कांग्रेस की अखंडता में वृद्धि करने हेतु 1912 ई. में बांकीपुर (बिहार) की सभा मे डेलिगेट शुल्क घटाकर कितना किया गया?

  • बीस रुपए से दस रुपए
  • दस रुपए से चालीस रुपए
  • पचास रुपए से चालीस रुपए
  • पांच रुपए से एक रुपया

उत्तर: पांच रुपए से एक रुपया

प्रश्न 165. ब्रिटेन के राजा ने 1765 ई. में एक फरमान द्वारा बंगाल, बिहार व उड़ीसा की दीवानी ईस्ट इंडिया कम्पनी को कितने रुपये में दी थी?

  • दस लाख रुपए
  • छब्बीस लाख रुपए
  • पचास लाख रुपए
  • सौ लाख रुपए

उत्तर: छब्बीस लाख रुपए

प्रश्न 166. मुस्लिम लीग का ‘प्रत्यक्ष कार्य दिवस’ की घोषणा द्वारा बिहार में पूर्ण हड़ताल हुई-हार से-

  • 15 अगस्त, 1946 को
  • 16 अगस्त, 1946 को
  • 17 अगस्त, 1946 को
  • 20 अगस्त, 1946 को

उत्तर: 16 अगस्त, 1946 को

प्रश्न 167. 1973 ई. में ‘कांग्रेस फॉर डेमोक्रेसी’ नामक एक राजनीतिक दल की स्थापना की गई थी-

  • राजेन्द्र प्रसार द्वारा
  • जगजीवन राम द्वारा
  • जयप्रकाश नारायण द्वारा
  • ललित नारायण मिश्र द्वारा

उत्तर: जगजीवन राम द्वारा

प्रश्न 168. केसरिया सुप्रसिद्ध है-

  • पाल-सेन तक्षणकला के लिए
  • बौद्ध स्तूप के लिए
  • विष्णु मंदिर के लिए
  • सूफी दरगाह के लिए

उत्तर: बौद्ध स्तूप के लिए

प्रश्न 169. गांधी जी ने 1917 में चम्पारण की यात्रा की थी-

  • राजकुमार शुक्ल के अनुरोध पर
  • राजेन्द्र प्रसाद के अनुरोध पर
  • राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल के अनुरोध पर
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर: राजकुमार शुक्ल के अनुरोध पर

प्रश्न 170. बिहार में आजाद दस्ता सक्रिय रहा-

  • असहयोग आंदोलन के दौरान
  • सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान
  • भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान
  • चम्पारण सत्याग्रह के दौरान

उत्तर: भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान