250+ Bihar GK in Hindi with Questions and Answers

यदि आप भी Bihar के किसी exam या कोई भी exams की तयारी कर रहे है तो उसमे निश्चित ही Bihar GK पूछा जाता है? वास्तव में इसका syllabus बहुत ही बड़ा है तो इसको बहुत समय दिया जाता है पढ़ने और पूरी रूप से तयारी करने के लिए. इस post में हमने Bihar से सम्बंधित बहुत से topics को cover किया है जो आपकी तयारी में बहुत मदद करेंगे।

Bihar GK Questions Answer in Hindi की post आपको बिहार से जुड़े कई exams की तैयारी करने में मदद करेंगे जैसे की Bihar public service commission exams, Bihar police exams, Bihar teacher exams, and other state level exams, college entrance exams, etc.

Topics:

Topics:

Note: यदि आपको इस post में या किसी और post में यदि कोई प्रश्न – उत्तर गलत लिखा हुआ है या button पर click करने पर उत्तर नहीं दिख रहा है तो हमे उसी post पर प्रश्न संख्या (Question Number) के साथ comment करके बताएं।

प्रश्न 1. बिहार में गंगा नदी की प्रमुख सहायक नदियाँ कौन-सी हैं?

  1. गंडक एवं बागमती
  2. कोसी, काली एवं सेन
  3. यमुना, घाघरा एवं रामगंगा
  4. गोमती बुहीं एवं महानंदा

निम्न कूट में सही उत्तर को चूनें।

  • केवल 4
  • 1 एवं 2
  • केवल 3
  • 3 एवं 4

उत्तर: 1 एवं 2

प्रश्न 2. श्री कृष्ण सिंह द्वारा गठित बिहार की निर्वाचित सरकार ने फरवरी 1938 में किस कारण से इस्तीफा दे दिया?

  • गाँधीजी द्वारा ब्रिटिश के विरूद्ध सत्याग्रह आंदोलन के
  • भारत की आजादी के आदोलन में भाग लेने के कारण
  • राजनीतिक कैदियों को छोड़ने के कारण
  • उपर्युक्त में से एक से अधिक
  • उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: राजनीतिक कैदियों को छोड़ने के कारण

प्रश्न 3. दिवंगत अभिनेता कुमुदलाल गांगुली, जिन्हें उनके मंचीय नाम अशोक कुमार से भी जाना जाता है, का जन्म बिहार के निम्नलिखित में से किस शहर में हुआ था?

  • पटना
  • मुंगेर
  • भागलपुर
  • उपर्युक्त में से एक से अधिक
  • उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: भागलपुर

प्रश्न 4. स्वराज दल की स्थापना बिहार में किसने की थी?

  • बंकिम चंद्र मित्र
  • श्री कृष्ण सिंह
  • रामलाल शाह
  • उपर्युक्त में से एक से अधिक
  • उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: श्री कृष्ण सिंह

प्रश्न 5. बिहार में खनिज उत्पादन के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

  1. रोहतास में पायराइट का सर्वाधिक भंडार है।
  2. चूना-पत्थर कैमूर (भभुआ), मुंगेर रोहतास जिलों में पाया जाता है।
  3. जमुई जिले में सोने के भंडार पाए जाते हैं।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

  • केवल 1 और 3
  • केवल 3
  • केवल 1 और 2
  • उपर्युक्त में से एक से अधिक
  • उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: उपर्युक्त में से एक से अधिक

प्रश्न 6. बिहार में कृषि-आधारित उद्योगों में किस खाद्य उद्योग का प्रभुत्व है?

  • गन्ना उद्योग
  • अनाज-आधारित उद्योग
  • दाल उद्योग
  • उपर्युक्त में से एक से अधिक
  • उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: अनाज-आधारित उद्योग

प्रश्न 7. बिहार में बहने वाली पवित्र नदी फाल्गू निम्नलिखित में से किन नदियों के संगम से बनती है?

  • मोहाना और लीलाजन नदी
  • लीलाजन और सोन नदी
  • सोन और मोहाना नदी
  • उपर्युक्त में से एक से अधिक
  • उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: लीलाजन और सोन नदी

प्रश्न 8. निम्नलिखित में से कौन-सा भागलपुर से मिर्जा चेउकी की ओर रेलमार्ग में बिहार का अंतिम रेलवे स्टेशन है?

  • कहलगाँव रेलवे स्टेशन
  • पीरपंती रेलवे स्टेशन
  • अम्मापाली रेलवे स्टेशन
  • उपर्युक्त में से एक से अधिक
  • उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: अम्मापाली रेलवे स्टेशन

प्रश्न 9. बिहार में क्रान्तिकारी संदेशवाहक तथा क्रांतिकारी दल का सुविख्यात सदस्य कामता प्रसाद कहा के थे?

  • पटना
  • बेतिया
  • शाहाबाद
  • मुज्जफरपुर

उत्तर: मुज्जफरपुर

प्रश्न 10. बिहार राज्य का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है?

  • 94200 वर्ग किमी.
  • 94316 वर्ग किमी.
  • 94163 वर्ग किमी.
  • 94526 वर्ग किमी.
  • उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर: 94163 वर्ग किमी.